Cricket

पाकिस्तान की टीम अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, जानिए क्या कहते हैं समीकरण

पाकिस्तान की टीम अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, जानिए क्या कहते हैं समीकरण

पाकिस्तान की टीम अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, जानिए क्या कहते हैं समीकरण

सबसे कम अंतर से दो हार ने पाकिस्तान को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। लेकिन पाकिस्तान की टीम का सफर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। सुपर 12 चरण में जिम्बाब्वे से हारने के बाद कप्तान बाबर आजम ने स्वीकार भी किया कि पाकिस्तान के लिए अभी क्वालीफाई करना कठिन है। लेकिन पाकिस्तान के पास अभी भी नॉकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीद की एक किरण शेष है। पहले उन्हें 3 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा। अगर वे ऐसा करते हैं तो उनके पास अभी भी अंतिम दौर के मैचों में जाने का मौका होगा, पाकिस्तान को फिर नीदरलैंड, जिम्बाब्वे पर जीत के साथ ही मौसम के मेहरबान होने की भी दरतकार होगी। 

इसे भी पढ़ें: T 20 World Cup 2022 के दौरान सूर्यकुमार यादव का कमाल, टी20 के बने बॉस

टॉप पर भारत, पांचवे नंबर पर पाकिस्तान

टी 20 विश्व कप में भारत ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें रोहित की ब्रिगेड ने 3 जीत के साथ 6 अंक हासिल किए हैं। भारत इस वक्त अपने ग्रुप में टॉप पर है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैच खेलने के बाद 2 जीत के हासिल की है, जबकि एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया थाा। दक्षिण अफ्रीका 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश ने 2 जीत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। जिम्मबाब्बे की टीम को 4 मुकाबले में 1 में जीत हासिल हुई है, जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। चौथे स्थान पर रहने वाली जिम्मबाब्बे के 3 अंक हैं। पाकिस्तान ग्रुप में पांचवे नंबर पर है और उसने 3 मैचों में 1 जीत और 2 हार के बाद 2 अंक हासिल किए हैं। 

इसे भी पढ़ें: धोनी के 'कटे सिर' वाली तस्वीर से भारतीय खिलाड़ियों का मजाक बनाए जाने तक, भारत-बांग्लादेश के मुकाबले के दौरान खूब होते हैं विवाद

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण
बाबर और उनकी टीम अब अधिकतम छह अंक हासिल कर सकती है। इसके लिए उसे दक्षिण अफ्रीका को हराना अनिवार्य रूप से जरूरी होगा। पाकिस्तान को बांग्लादेश पर जीत करनी होगी। इसके बाद उसे ये दुआ करना होगा कि दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड के साथ मैच में उलटफेर का शिकार हो जाए। पाकिस्तान के पास 3 जीत से 6 अंक होंगे जबकि साउथ अफ्रीका 2 जीत और 1 रद्द हुए मैच की वजह से 5 अंकों पर ही रह जाएगा। दक्षिण अफ्रीका का आखिरी मैच ही एकमात्र तरीका है जिससे नेट रन रेट के जरिए पाकिस्तान अपनी उम्मीद बरकरार रख सकता है। पाकिस्तान उसी दिन बाद में एडिलेड में खेलता है, इसलिए उसे पता चल जाएगा कि नेट आरआर पर प्रोटियाज से आगे निकलने के लिए उन्हें वास्तव में क्या चाहिए। 
पाकिस्तान के बचे हुए मैच
03 नवंबर: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, एससीजी, सिडनी
06 नवंबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, एडिलेड ओवल

Pakistan team can still reach the semi finals know what the equation says

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero