International

पाकिस्तानी पुलिस ने अहमदी समुदाय के इबादत स्थल की मीनारें गिराईं

पाकिस्तानी पुलिस ने अहमदी समुदाय के इबादत स्थल की मीनारें गिराईं

पाकिस्तानी पुलिस ने अहमदी समुदाय के इबादत स्थल की मीनारें गिराईं

पाकिस्तान पुलिस ने कथित तौर पर कुछ मौलवियों के इशारे पर पंजाब प्रांत में अल्पसंख्यक अहमदी समुदाय के इबादत स्थल की दो मीनारें गिरा दी हैं। अहमदी समुदाय के प्रतिनिधियों के अनुसार, पुलिस की एक टुकड़ी ने आठ दिसंबर को लाहौर से लगभग 80 किलोमीटर दूर गुजरांवाला के बागबानपुरा इलाके को घेर लिया और अहमदी इबादत स्थल की मीनारों को ध्वस्त कर दिया। ‘जमात अहमदिया पंजाब’ के पदाधिकारी आमिर महमूद ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “पुलिस ने स्थानीय मौलवियों के इशारे पर काम किया, जिन्होंने मीनारों को नहीं गिराए जाने पर अहमदी उपासना स्थल पर हमला करने की धमकी दी थी।”

पाकिस्तान में कानून के तहत, अहमदी समुदाय मीनारों का निर्माण नहीं कर सकता है और न ही अपने इबादत स्थल को मस्जिद कह सकता है। इससे पहले, अहमदियों ने धार्मिक चरमपंथियों के प्रकोप से बचने के लिए मीनारों को आम लोगों की नजरों से छिपाने के लिए चारों ओर इस्पात की चादरें लगा दी थीं। हालांकि, कुछ स्थानीय मौलवियों, विशेष रूप से तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) से संबंधित लोगों द्वारा मीनारों को हटाने की मांग के बाद प्रशासन हरकत में आया। महमूद ने कहा, “अहमदी समुदाय पुलिस की न्यायेतर कार्रवाई की निंदा करता है। अहमदिया इबादत स्थल को अपवित्र करने वाले पुलिस अधिकारियों की ऐसी बर्बर कार्रवाई स्वीकार्य नहीं है।

Pakistani police toppled the minarets of the ahmadi communitys place of worship

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero