बड़े पर्दे पर अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाएंगे पंकज त्रिपाठी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह माने जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी का कद काफी बड़ा था। वह देश के जन-जन में काफी लोकप्रिय थे। अब दिग्गज नेता पर एक फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार जाने-माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी निभाएंगे। यह फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित होगी। फिल्म का निर्माण भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड्स स्टूडियोज के बैनर तले होगा। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का निर्देशन रवि जाधव कर रहे हैं इस बात की जानकारी खुद रवि जाधव ने हमें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी है अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बनने वाले फिल्म की अनाउंसमेंट इसी साल 28 जून को हुई थी।
फिल्म निर्माताओं की ओर से इसके रिलीज डेट से भी जुड़ी जानकारी बता दी गई है। खबर के मुताबिक अटल फिल्म बड़े पर्दे पर अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। गौरतलब है कि 25 दिसंबर अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी होता है। इस फिल्म का नाम ‘‘मैं रहूं या न रहूं, ये देश रहना चाहिए- अटल’’ होगा। पंकज त्रिपाठी यह भूमिका पाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि ऐसे माननीय राजनेता को बड़े पर्दे पर चित्रित करना मेरे लिए सम्मान की बात है। पंकज त्रिपाठी ने यह भी कहा कि वह एक राजनेता ही नहीं बल्कि उससे कहीं अधिक एक उत्कृष्ट लेखक और प्रसिद्ध कवि थे।
अभिनेता ने आगे बताया कि उनके नक्शे कदम पर चल साथ मेरे जैसा अभिनेता के लिए सौभाग्य से कम नहीं है। वही डायरेक्टर ने कहा कि एक निर्देशक के रूप में मैं इस फिल्म का डायरेक्शन करने जा रहा हूं। उन्होंने दावा किया कि अटल जी की कहानी से बेहतर और कोई कहानी मांग नहीं सकता। उम्मीद है मैं लोगों के भरोसे पर खरा उतरूंगा। आपको बता दें कि वर्ष 1947 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में शामिल होने वाले वाजपेयी बाद में भाजपा के दिग्गज नेता बनकर उभरे। वह ऐसे पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी रहे, जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था। निर्माता संदीप सिंह ने कहा कि टीम का लक्ष्य अगले साल क्रिसमस के दौरान फिल्म को रिलीज करना है जब वाजपेयी की 99वीं जयंती भी होगी।
Pankaj tripathi will play the role of atal bihari vajpayee on the big screen