गत चैंपियन नोवाक जोकोविच ने 39वें मास्टर्स खिताब के अपने अभियान की शुरुआत करते हुए बुधवार को पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में अमेरिका के मैक्सिम क्रेसी को सीधे सेट में हराया। इन दो खिलाड़ियों के बीच हुए पहले मुकाबले में दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने7-6 (1), 6-4 से जीत दर्ज की।
सितंबर में लावेर कप में हार के बाद से जोकोविच लगातार 10 मैच जीत चुके हैं। वह अगले दौर में कारेन खचानोस से भिड़ेंगे जिन्होंने मार्क-आंद्रिया ह्युसलर को 6-3, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी। कास्पर रूड ने भी वाइल्ड कार्ड धारक रिचर्ड गास्केट को 6-1, 7-6 (7) से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया जबकि होल्गर रूने ने तीन मैच प्वाइंट बचाते हुए स्टेन वावरिंका को 4-6, 7-5, 7-6 (3) से हराया।
Paris masters tennis tournament djokovic beat cersei in straight sets
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero