National

पवन कल्याण ने विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

पवन कल्याण ने विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

पवन कल्याण ने विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

फिल्म अभिनेता और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष के. पवन कल्याण ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बैठक के बाद कल्याण ने कहा कि आंध्र प्रदेश के ‘‘अच्छे दिन आने वाले’’ हैं। राज्य में मौजूदा राजनीति परिदृश्य के बीच मोदी एवं कल्याण की बैठक महत्व रखती है। जन सेना आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक सहयोगी दल है। भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आमंत्रण पर कल्याण ने मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंचे। वह रात को इस बंदरगाह शहर में ठहरे हैं।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि कल्याण ने जन सेना राजनीतिक मामलों की समिति के अध्यक्ष नदेंदला मनोहर के साथ आईएनएस चोल सुइट में प्रधानमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि मोदी ने 30 मिनट की बैठक में कल्याण से आमने-सामने बातचीत की। कल्याण ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद होटल के अपने कमरे में लौटने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह बैठक ‘‘विशेष परिस्थितियों’’ में हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे आठ साल से अधिक समय बाद मुलाकात की। उन्होंने आंध्र प्रदेश के बारे में मुझसे पूछा और मुझे जो जानकारी थी, मैंने उन्हें वह दी।’’ जन सेना प्रमुख ने कहा कि बैठक ‘‘भविष्य में आंध्र प्रदेश के अच्छे दिनों’’ की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इच्छा जताई कि आंध्र प्रदेश आगे बढ़े और राज्य के लोग समृद्ध हों।

यह बैठक राज्य भाजपा कोर कमेटी के साथ मोदी की बातचीत के बाद होने वाली थी, लेकिन कल्याण को पहले मुलाकात के लिए बुलाया गया क्योंकि प्रधानमंत्री 40 मिनट से अधिक देरी से पहुंचे थे। न तो जन सेना और न ही भाजपा नेताओं ने यह खुलासा किया कि मोदी और कल्याण के बीच क्या बातचीत हुई। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बाद में प्रधानमंत्री ने भाजपा कोर कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की और राज्य के राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की।

Pawan kalyan calls on pm modi in visakhapatnam

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero