Cricket

Asia Cup 2023 को लेकर PCB चीफ नजम सेठी फिर भड़के, अब Jay Shah पर साधा निशाना

Asia Cup 2023 को लेकर PCB चीफ नजम सेठी फिर भड़के, अब Jay Shah पर साधा निशाना

Asia Cup 2023 को लेकर PCB चीफ नजम सेठी फिर भड़के, अब Jay Shah पर साधा निशाना

एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से वर्ष 2023 का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। इस शेड्यूल को जारी करने के साथ ही एशिया कप की तारीखें भी सामने आ गई है। एशिया कप के शेड्यूल को जय शाह ने ट्वीटर पर शेयर भी किया है। इस शेड्यूल के मुताबिक एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर के महीने में किया जाएगा।
 
वहीं जय शाह द्वारा एशिया कप 2023 के शेड्यूल का जिक्र करना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी का गवारा नहीं गुजरा है। उन्होंने जय शाह द्वारा शेड्यूल ट्वीट जाने को लेकर अब बीसीसीआई सचिव पर हमला बोला है। नजम सेठी ने ट्वीट किया कि एसीसी संरचना और कैलेंडर 2023-24 को एकतरफा तौर से पेश करने के लिए जय शाह का धन्यवाद। खासतौर से एशिया कप 2023 जिसका आयोजनकर्ता पाकिस्तान है। जब आप इससे जुड़े हैं तो आप पीएसएल 2023 की संरचना और शेड्यूल भी पेश कर सकती है।
 
इस मालमे में नजम शाह का कहना है कि जय शाह ने किसी परामर्श के बिना ही एशिया कप के शेड्यूल को शेयर किया है। इस संबंध में ना ही पीसीबी के सीईओ फैसल हसनैन से कोई बात की गई है और ना ही पीसीबी अध्यक्ष होने के नाते मेरे पास कोई ईमेल आया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पीएसएल के शेड्यूल का ऐलान भी अब वहीं कर दें।
 
एशिया कप में भारत की भागीदारी को लेकर पहले ही हंगामा मचा हुआ है। भारत ने खराब संबंधों के कारण पाकिस्तान में अपनी टीम ना भेजने की इच्छा पहले ही जाहिर कर दी है। बीसीसीआई सचिव जय शाह कह चुके हैं कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। वहीं पीसीबी चीफ रमीज रजा ने कहा था अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भी भारत में होने वाले विश्व कप 2023 के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी।
 
इस मामले पर रजा का कहना है कि पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी एसीसी के निदेशक मंडल द्वारा लिया गया है। इसमें पाकिस्तान की मूलभूत कोई भूमिका नहीं है। वहीं जय शाह ने सुझाव दिया था कि अगर एशिया कप 2023 के दौरान भारत के मुकाबले यूएई का किसी अन्य वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे तो ही टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। वहीं टूर्नामेंट वेन्यू को स्थानांतरित करने के मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि इस संबंध में फैसला नहीं लिया जा सकता। 

Pcb chief najam sethi again furious over asia cup 2023 now targets jay shah

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero