International

Xinjiang के पास PLA की ड्रिल, LAC पर बना डाली सीक्रेट सुरंग, विस्तारवादी ड्रैगन अब माइंड गेम खेलने में लगा

Xinjiang के पास PLA की ड्रिल, LAC पर बना डाली सीक्रेट सुरंग, विस्तारवादी ड्रैगन अब माइंड गेम खेलने में लगा

Xinjiang के पास PLA की ड्रिल, LAC पर बना डाली सीक्रेट सुरंग, विस्तारवादी ड्रैगन अब माइंड गेम खेलने में लगा

 तवांग में झड़प के बाद चीन का अगला कदम क्या होगा? सारी दुनिया इसी सवाल का जवाब तलाशने में लगी है। इस बीच विस्तारवादी ड्रैगन अपने प्रोपोगैंडा से बाज नहीं आ रहा है। चीन की तरफ से एक तस्वीर को जारी किया गया, जिसमें चीनी सैनिक 4500 की ऊंचाई पर युद्ध की तैयारी करते नजर आ रहे हैं। तवांग झड़प के बीच चीन का प्रोपोगैंडा वीडियो सामने आया है। चीन ने अपनी सैन्य ताकत दिखाई है। चीनी सैनिक साढ़े चार हजार मीटर पर पीएलए की जंगी तैयारी करते दिखे। इसमें बड़ी तादाद में चाइनिज फौजी मौजूद हैं और सभी के हाथों में घातक हथियार हैं। ये बंदूक थामे टारगेट को हिट करते नजर आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: 1962 नहीं यह 2022 है, यह कहना तो आसान है मगर हमारी तैयारी क्या है?

 युद्ध वाला एक्शन

एक वीडियो चीन की तरफ से और जारी किया गया जिसमें चीनी सेना के नॉर्दन कमांड ने जे-20 लड़ाकू विमानों के साथ ट्रेनिंग की। बहुत सारी जगहों पर चाहे वो वेस्टर्न थियेटर हो या साउदर्न थियेटर जो कि एलएसी से ठीक सामने है। तीन अलग-अलग जगहों पर टैंक वॉर फेयर, मॉर्डन वॉर फेयर और स्नाइपर्स या नेवी सील की तर्ज पर बनाई गई स्पेशल फोर्स ये सभी एक साथ उन्होंने शुरू कर दी है। इसे एक युद्ध की तैयारी से कमतर तो कतई नहीं आंका जा सकता है। इसका साफ साफ प्रदर्शन अपनी जनता को एक तरह का संदेश देना है कि तवांग में पिटने के बावजूद भी हमारी तैयारी पूरी है। तवांग में मुंह की खाने के बाद चीन अब माइंड गेम खेलने में लगा है।  

इसे भी पढ़ें: LAC के पास वायुसेना का युद्धाभ्यास क्या China को डराने के लिए किया जा रहा है?

पैंगोंग झील के किनारे चीनी सुरंग 

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी पर चीन की साजिश को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एलएसी पर चीन की तरफ से सीक्रेट सुरंग बनाने की खबर सामने आई है। ये सुरंग पैंगोंग झील के पास तैयार की गई है। पैंगोंग झील के पूर्वी किनारे पर ये सीक्रेट सुरंग बनाई है। ये टनल 250 मीटर लंबी बताई जा रही है। सैटेलाइट से सैन्य सामान को छिपाने के लिए ये सुरंग बनाई गई है। जंग के हालात में भारत को सरप्राइज करने के लिए सुरंग का निर्माण किया गया है। 2020 के बाद से पैंगोंग का इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है। 

Pla drill near xinjiang secret tunnel built on lac

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero