National

PM मोदी बोले, UP-उत्तराखंड की जनता ने बदला रिवाज, बीजेपी की सरकार बनाना हिमाचल ने तय कर लिया है

PM मोदी बोले, UP-उत्तराखंड की जनता ने बदला रिवाज, बीजेपी की सरकार बनाना हिमाचल ने तय कर लिया है

PM मोदी बोले, UP-उत्तराखंड की जनता ने बदला रिवाज, बीजेपी की सरकार बनाना हिमाचल ने तय कर लिया है

हिमाचल प्रदेश के सोलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने भाजपा के कामकाज को गिनाया और साथ ही साथ लोगों से विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलन में कहा कि हिमाचल से लोगों से मेरा साथ लगा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लिए आज स्थायित्व बेहद जरूरी है। मजबूत और स्थाई सरकार से देश को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की जनता ने रिवाज बदला है। यही कारण है कि हिमाचल के लोगों ने भी भाजपा को सत्ता सौंपने का मन बना लिया है। बीजेपी की सरकार बनाना हिमाचल ने तय कर लिया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ लोगों को गुमराह किया है। स्वार्थी समूह से देश की एकता अखंडता को खतरा है। कांग्रेस का इतिहास लोगों को धोखा देने का रहा है। कांग्रेस ने कभी छोटे किसानों की परवाह नहीं की है। 
 

इसे भी पढ़ें: आजाद भारत के पहले वोटर श्याम सरन नेगी का राजकीय सम्माम के साथ किया गया अंतिम संस्कार, पीएम मोदी ने भी जताया निधन पर शोक


मोदी ने कहा कि आज सोलन ने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि हिमाचल में फिर डबल इंजन सरकार। हिमाचल में एक बार फिर भाजपा सरकार। उन्होंने कहा कि सोलन ने मुझे खूब खिलाया भी है और बहुत कुछ सिखाया भी है। इसलिए मैं सोलन का डबल कर्जदार हूं। इसलिए हिमाचल में डबल इंजन की सरकार आपके आशीर्वाद से बनेगी, ये मुझे पूरा विश्वास है। मोदी ने कहा कि मैं देश में रहूं या विदेश में, हिमाचल के साथ मेरा लगाव बना रहता है। हिमाचल के लोगों का जो स्नेह है, मैं इस ऋण को कभी चुका नहीं सकता। लेकिन हिमाचल का विकास कर, हिमाचल के लोगों का जीवन आसान बनाकर, मैं अपना दायित्व निभाने के लिए हर पल तैयार हूं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हिमाचल को आज जिसकी सबसे ज्यादा जरुरत है, वो है राज्य को स्थायित्व देने वाली भाजपा सरकार। स्थिर सरकार में विकास भी तेज होता है और जनता के प्रति अपनी जवाबदेही के प्रति भी सरकार गंभीर रहती है।
 

इसे भी पढ़ें: स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी का निधन, 106 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, जाते-जाते भी कर गए वोटिंग


प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के बरसों के शासन में हमारे यहां ऐसे अनेक स्वार्थ तत्व और समूह पैदा हो गए हैं जो भारत को स्थिर नहीं देखना चाहते, भारत में स्थिर सरकार नहीं देखना चाहते। देश के छोटे राज्य हमेशा इन स्वार्थी समूहों के निशाने पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हो, गोवा हो, मणिपुर हो, अनेक ऐसे छोटे राज्य उन्होंने अब स्थिर सरकार की ओर अपना मुंह मोड़ लिया है। उत्तर प्रदेश में भी यही परंपरा हो गई थी, लेकिन वहां के लोगों ने रिवाज बदल दिया, वहां भी योगी जी की दोबारा सरकार ला दी। उन्होंन कहा कि जब केंद्र में स्थिर सरकार बनी तो भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू हुई। जब केंद्र में स्थिर सरकार बनी तो आतंकवाद, नक्सलवाद, काबू में आए, नार्थ ईस्ट में शांति स्थापित हुई। मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि हिमाचल में जयराम जी की सरकार ने जो विश्वास हासिल किया है, उनकी पूरी टीम ने जो पांच साल के लिए काम किया है, उसी का नतीजा है कि हिमाचल की जनता ने बीजेपी की सरकार बनाना तय कर लिया है।

Pm modi said himachal has decided to form the bjp government

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero