National

वलसाड की रैली में लोगों से बोले PM मोदी, भूपेंद्र का रिकॉर्ड नरेंद्र से ज्यादा मजबूत होना चाहिए

वलसाड की रैली में लोगों से बोले PM मोदी, भूपेंद्र का रिकॉर्ड नरेंद्र से ज्यादा मजबूत होना चाहिए

वलसाड की रैली में लोगों से बोले PM मोदी, भूपेंद्र का रिकॉर्ड नरेंद्र से ज्यादा मजबूत होना चाहिए

गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी ने खुद से मोर्चा संभाल लिया है। इसी क्रम में अपने गृह राज्य गुजरात के वलसाड़ जिले में चुनाव प्रसार करने पहुंचे पीएम मोदी ने लोगों से रिकॉर्ड तोड़ कर जिताने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मेरी पहली चुनावी सभा मेरे आदिवासी भाइयों और बहनों के आशीर्वाद से शुरू हो रही है। हर गुजराती ने खून-पसीने से एकजुट होकर गुजरात के निर्माण के लिए कड़ी मेहनत की है।

इसे भी पढ़ें: गुजरात के वलसाड में PM मोदी की जनसभा, भावनगर में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे

पीएम मोदी ने कहा कि हर गुजराती आत्मविश्वास से भरा होता है, इसलिए हर कोई गुजराती बोलता है, भीतर की आवाज बोलती है, हर गुजरात के दिल से एक आवाज निकलती है, मैंने यह गुजरात बनाया है। हम देश के विकास के लिए गुजरात के विकास की भावना के साथ लगातार काम कर रहे हैं। एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहकर पूरे गुजरात और समाज को विकसित करने का अवसर आया है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने छोटा राज्य होने के कारण हिमाचल प्रदेश की अनदेखी की, झूठे वादे किए : मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पहले टंकी बनती थी तो एक महीने तक ढोल बजाया जाता था और हैंडपंप लग जाने पर गांव पेड़ा बांटता था। आज एस्‍टोल जैसी परियोजनाओं के कारण हम अपने आदिवासी गांवों में 200 मंजिल तक पानी पहुंचाकर पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। एक जमाने में हम डॉक्टरों की तलाश करते थे, आज आदिवासी इलाकों में अस्पताल और मेडिकल कॉलेज हैं। न तो भूपेंद्र और न ही नरेंद्र यह चुनाव लड़ रहे हैं। गुजरात के प्यारे भाइयों और बहनों यह चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार मैं अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूं। भूपेंद्र के रिकॉर्ड नरेंद्र से ज्यादा मजबूत होने चाहिए, मैं उसके लिए काम करना चाहता हूं।

 

Pm modi told in valsad rally bhupendra record should stronger than narendra

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero