National

Gujarat Assembly Elections: प्रधानमंत्री मोदी आज तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Gujarat Assembly Elections: प्रधानमंत्री मोदी आज तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Gujarat Assembly Elections: प्रधानमंत्री मोदी आज तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के तीसरे दिन आज यानी सोमवार को तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राज्य में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘विजय संकल्प सम्मेलन’ के तहत कई कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने शनिवार को वलसाड में एक रोड शो से की थी।

भाजपा की ओर से साझा किए कार्यक्रम के मुताबिक, मोदी सोमवार को सुरेंद्रनगर जिले के ध्रांगध्रा, भरुच जिले के जम्बूसर और नवसारी शहर में चुनाव प्रचार के लिए आयोजित भाजपा की रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने रविवार को गुजरात के वेरावल, धोराजी, अमरेली और बोटाद में चार जनसभाओं को संबोधित किया था। उन्होंने बाद में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की थी।

कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट किया था, ‘‘ दिनभर के प्रचार अभियान के बाद कमलम में साथी कार्यकर्ताओं के बीच होना बहुत ही उत्साहजनक है।’’ गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे, जबकि मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी।

Pm modi will address three public meetings in gujarat today under vijay sankalp sammelan

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero