Meghalaya-Tripura के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, उत्तर पूर्वी परिषद की बैठक में लेंगे भाग, जनसभा को भी करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को मेघालय और त्रिपुरा का दौरा करेंगे। इसको लेकर अधिकारिक जानकारी आ चुकी है। जानकारी के मुताबिक के शिलांग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर पूर्वी परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे। इसके साथ ही शिलांग में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कई परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंचेंगे और यहां एक सार्वजनिक समारोह में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों ही राज्यों में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
इसको लेकर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भी जानकारी दे दी थी। उन्होंने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के एक दिवसीय दौरे पर 18 दिसंबर को आ रहे हैं। माणिक साहा ने यह भी बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे। इसके अलावा मोदी भाजपा की कोर कमेटी के साथ अलग से बैठक भी कर सकते हैं। इस बैठक में प्रधानमंत्री 2023 के विधानसभा चुनाव से जुड़े विभिन्न संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दरअसल, 2018 में भाजपा ने त्रिपुरा में वाह मोर्चे की सरकार को उखाड़ फेंका था और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। त्रिपुरा में हाल में ही मुख्यमंत्री का बदला गया है। बिप्लव कुमार देव की जगह माणिक साहा को मुख्यमंत्री बनाया गया है।
Pm modi will go on a tour of meghalaya tripura on 18 dec