प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुजरात के केवडिया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी सूखाग्रस्त क्षेत्र में 8,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने या उनकी आधारशिला रखने के लिए बनासकांठा जिले के थराड शहर का भी दौरा करेंगे।
इन परियोजनाओं में से ज्यादातर परियोजनाएं पानी की आपूर्ति से जुड़ी हैं। इनमें से कुछ परियोजनाएं पानी की आपूर्ति वाली पाइपलाइन, नहर के निर्माण और 56 छोटे बांधों के निर्माण से जुड़ी हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार से गुजरात के दौरे पर हैं।
Pm to inaugurate various projects in drought prone areas on sardar patels birth anniversary
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero