National

प्रधानमंत्री 19 जनवरी को तेलंगानामें सात हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री 19 जनवरी को तेलंगानामें सात हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री 19 जनवरी को तेलंगानामें सात हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को तेलंगाना का दौरा करेंगे और हैदराबाद तथा विशाखापत्तनम के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित करेंगे। वह 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री 19 जनवरी को सबसे पहले यहां सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से पूर्वाह्न 10 बजे देश की आठवीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। केंद्रीय संस्कृति मंत्री, पर्यटन जी किशन रेड्डी के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद, प्रधानमंत्री 699 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के विकास कार्य के लिए भूमि पूजन करेंगे।

राज्य में मोदी की यात्रा के मद्देनजर भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य बी संजय कुमार, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य के लक्ष्मण ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का दौरा किया और दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। प्रधानमंत्री सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की आधारशिला रखेंगे। इसमें करीब 700 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके अलावा वह काजीपेट में ‘पीरियॉडिकल ओवरहॉलिंग’ (पीओएच) कार्यशाला के निर्माण कार्य की भी शुरुआत करेंगे। बयान में कहा गया है कि इसी तरह सिकंदराबाद-महबूबनगर रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य की भी शुरुआत की जाएगी। इसपर 1,231 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

Pm to launch projects worth rs 7000 crore in telangana on january 19

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero