प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुवाहाटी के पांडु में जहाज मरम्मत इकाई और पांडु बंदरगाह जाने वाले एक संपर्क मार्ग की आधारशिला रखेंगे। सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक, असम में 2024-25 तक अंतर्देशीय जलमार्गों के पुनरुद्धार के लिए 1,016 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाएं चलाने की योजना है। इन जलमार्गों को दुरूस्त करने के लिए ब्रह्मपुत्र, बराक, धनसिरी और कोपिली नदियों की तलहटी की सफाई के लिए 233 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं।
बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 2 (एनडब्ल्यू 2) (ब्रह्मपुत्र) और एनडब्ल्यू 16 (बराक) के विकास के लिए समग्र पैकेज को बढ़ाकर 622 करोड़ रुपये कर दिया गया है। बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री शुक्रवार को दोनों प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए गुवाहाटी स्थित पांडु बंदरगाह की क्षमता बढ़ाने वाले पूर्वोत्तर समुद्रवहन दक्षता केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पांडु मल्टी मोडल टर्मिनल पर जहाज मरम्मत इकाई और टर्मिनल को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 से जोड़ने वाला सड़क मार्ग भी प्रस्तावित है।
Pm to lay foundation stone of ship repair unit at pandu on january 13
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero