International

Pope Francis देंगे कार्डिनल पेल को अंतिम विदाई, ज्ञापन के अनाम लेखक का नाम सामने आया

Pope Francis देंगे कार्डिनल पेल को अंतिम विदाई, ज्ञापन के अनाम लेखक का नाम सामने आया

Pope Francis देंगे कार्डिनल पेल को अंतिम विदाई, ज्ञापन के अनाम लेखक का नाम सामने आया

पोप फ्रांसिस शनिवार को कार्डिनल जॉर्ज पेल की अंत्येष्टि के दौरान उन्हें अंतिम विदाई देंगे। इस बीच, उस ज्ञापन के अनाम लेखक के रूप में पेल का नाम सामने आया है जिसमें फ्रांसिस के उपदेशों को ‘‘कमजोर’’ करार दिया गया है। वेटिकन ने बृहस्पतिवार को कहा कि कार्डिनल को फ्रांसिस अंतिम सलामी देंगे। पेल ने बाल यौन शोषण के आरोपों का सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटने से पहले तीन साल तक फ्रांसिस के पहले वित्त मंत्री के रूप में काम किया था।

कूल्हे की सर्जरी के बाद हृदय संबंधी जटिलताओं के कारण पेल का मंगलवार को रोम के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वह 81 वर्ष के थे। वर्ष 2020 में आरोपों से बरी होने के बाद से वह अपना समय रोम और सिडनी के बीच काट रहे थे। उन पर मेलबर्न का आर्कबिशप रहने के दौरान दो लड़कों से छेड़छाड़ का आरोप था। ऑस्ट्रेलिया उच्च न्यायालय ने पेल की दोषसिद्धि के पूर्व अदालती आदेश को पलट दिया था और 404 दिन के एकांत कारावास के बाद वह आरोपमुक्त हो गए थे।

पेल ने अपनी चिंताओं को रेखांकित करते हुए एक उल्लेखनीय ज्ञापन लिखा था और भविष्य के सम्मेलन में अगले पोप के लिए सिफारिशें की थीं। यह ज्ञापन पिछले वसंत में प्रसारित होना शुरू हुआ और वेटिकन ब्लॉग सेटीमो सिएलो पर एक छद्म नाम डेमोस के तहत प्रकाशित हुआ। ब्लॉगर सैंड्रो मैजिस्टर ने बुधवार को खुलासा किया कि वास्तव में इस ज्ञापन के लेखक पेल थे। ज्ञापन ‘द वेटिकन टुडे’ और ‘द नेक्स्ट कॉन्क्लेव’ नाम से दो भागों में विभाजित है जिसमें फ्रांसिस के उपदेशों को कमजोर करार दिया गया है।

Pope francis to bid farewell to cardinal pell anonymous author of memorandum revealed

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero