International

फिर इजरायल में सत्ता संभालेंगे नेतन्याहू, एग्जिट पोल में दावा

फिर इजरायल में सत्ता संभालेंगे नेतन्याहू, एग्जिट पोल में दावा

फिर इजरायल में सत्ता संभालेंगे नेतन्याहू, एग्जिट पोल में दावा

यरुशलम। इजरायल में मतदान बाद के सर्वेक्षणों में पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके सहयोगियों द्वारा साढ़े तीन साल के राजनीतिक गतिरोध के बाद सत्ता में वापसी के लिए पर्याप्त सीटें जीतने के संकेत मिले हैं। हालांकि यह चुनाव का प्रारंभिक दौर हैं और अंतिम चरण में परिणाम बदल सकते हैं क्योंकि मतों की गिनती जारी है। इजरायली मीडिया के मुताबिक, अरब नेशनलिस्ट पार्टी चुनावी जीत की दहलीज पर पहुंच रही है, जो उसे चार सीटें दिला सकती है जिससे नेतन्याहू की जीत का अनुमानित अंतर कम हो जाएगा। 

चार साल से भी कम वक्त में यह पांचवीं बार है, जब आम चुनाव करवाए जा रहे हैं। तीन प्रमुख इजरायली टीवी स्टेशनों के मतदान बाद के सर्वेक्षणों ने संकेत दिया कि नेतन्याहू और उनके सहयोगी नई सरकार बनाने के लिए आवश्यक, संसद में 61 सीटों वाले बहुमत पर कब्जा कर सकते हैं। सर्वेक्षणों में धुर दक्षिणपंथी विधायक इतामार बेन-ग्विर के रिलीजियस जियोनिजम को तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भी दिखाया गया है।

 मतदान बाद के सर्वेक्षण आने के बाद नेतन्याहू ने समर्थकों से कहा कि यह पलट सकता है, हमें नहीं पता। हम अभी खत्म नहीं हुए हैं। हम जीवित हैं और जीत रहे हैं, हमें सुबह तक इंतजार करना होगा। शायद इस डर से कि अरब मतदाता उन्हें जीत से दूर सकते हैं, नेतन्याहू ने बिना सबूत दिए, अरब मतदान केंद्रों पर हिंसा और मतों से छेड़छाड़ के आरोपों लगाते हुए ट्वीट किया। 

हालांकि, केंद्रीय निर्वाचन समिति ने कहा कि उसे ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। इजरायल में अरब कुल आबादी का करीब 20 फीसदी हैं और हालिया चुनावों में नेतन्याहू के मार्ग को अवरूद्ध करने में महत्वपूर्ण कारक रहे हैं। लेकिन इस बार उनके वोट तीन पार्टियों के बीच बंट गए और इन तीनों ही पार्टियों का चुनावी प्रदर्शन खराब रहने की संभावना है। इसका अर्थ है कि अरबों के इन तीन दलों को दिए गए वोट बेकार गए।

Post poll polls indicate victory for benjamin netanyahu in israel

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero