MCD चुनाव की शुरू हुई तैयारी, जारी होगा गारंटी कार्ड
दिल्ली में दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए मतदान 4 दिसंबर को होना है। इस चुनाव के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज यानी 11 नवंबर को 'केजरीवाल की 10 गारंटी' की घोषणा करने वाले है। इस घोषणा में चुनावों के लिए कई तरह की छूट दी जा सकती है।
जानकारी के मुताबिक चुनावों के लिए होने वाली घोषणा में 10 गारंटी में गृह कर में छूट, दुकानों के लाइसेंस व मकान बनाने के लिए छूट की योजना की घोषणा होने की संभावना है। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब अरविंद केजरीवाल ने गारंटी का ऐलान किया है। दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गारंटी का ऐलान अरविंद केजरीवाल कर चुके है। बता दें कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों के लिए भी अरविंद केजरीवाल गारंटी योजनाओं के बारे में काफी बातें कह चुके है।
भाजपा पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल द्वारा गारंटी कार्ड जारी करने से पहले भाजपा ने भी उन पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल की घोषणाओं के संबंध में भाजपा ने कहा कि आम आदमी पार्टी गारंटी देकर उसे पूरा नहीं करती है। दिल्ली की जनता को आम आदमी पार्टी का झूठ अच्छे से समझ आ गया है। नगर निगम चुनाव में केजरीवाल की गारंटी दिए जाने से भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
भाजपा जारी कर चुकी है वचन पत्र
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने अपना वचन पत्र (घोषणा पत्र) 10 नवंबर को जारी किया है। बीजेपी ने वादा किया है कि दिल्ली में ‘हर घर को नल से जल’ और ‘जहां झुग्गी वहीं मकान देने’ का सपना पूरा करेगी।
Preparation for mcd elections started guarantee card will be released by arvind kejriwal today