सिंगापुर का प्रिंसटन डिजिटल ग्रुप (पीडीजी) अन्य भारतीय शहरों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के अवसर की तलाश में है। पीडीजी ने पिछले हफ्ते नवी मुंबई में छह एकड़ में बनी दो इमारतों में 30 करोड़ डॉलर के निवेश से 48 मेगॉवाट क्षमता वाला एक ‘डेटा केंद्र’ खोला है। भारत की डेटा केंद्रों की वर्तमान परिचालन क्षमता 650 मेगावॉट से अधिक है।
पीडीजी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक विपिन शिरसात ने पीटीआई-से कहा, ‘‘भारत हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है। हम नवी मुंबई डेटा केंद्र के चालू होने के साथ बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे समेत अन्य शहरों में विस्तार की संभावना तलाश रहे हैं। हम प्रत्येक डेटा केंद्र में 30 करोड़ डॉलर से अधिक का निवेश करेंगे और यह सभी केंद्र 48 मेगावॉट क्षमता के होंगे। कंपनी महाराष्ट्र में एक नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र में भी निवेश कर रही है, जो कम से कम पानी की खपत के साथ डेटा केंद्र की 40 प्रतिशत बिजली की जरूरतों को पूरा करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘नवी मुंबई में डेटा केंद्र परिसर में अतिरिक्त 200 किलोवॉट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा।’’ शिरसात ने कहा कि अभी नवी मुंबई में चार मेगावॉट क्षमता चालू है। अगले कैलेंडर वर्ष में 10 मेगावॉट क्षमता और जोड़ी जाएगी। इसके अलावा वर्ष 2024 तक अतिरिक्त 24 मेगावॉट क्षमता के चालू होने की उम्मीद है।
Princeton group plans to expand to other indian cities after navi mumbai data center
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero