अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास का कहना है कि उन्होंने दो दशक लंबे अपने फिल्मीकरियर के दौरान अधिकतर समय पुरुष अभिनेताओं की तुलना में दोयम दर्जे की सहयोगी भूमिकाएं निभाने में बिताया। साथ ही उन्होंने उम्मीद भी जतायी किउनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म जी ले जरा महिला कलाकारोंके प्रति लोगों का नजरिया बदलने में मददगार साबित होगी। फिल्म जी ले जरा में प्रियंका के अलावा कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
प्रियंका (40) ने पीटीआई-को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा, मैंने अपने करियर में एक लंबा समय ऐसा बिताया है जहां हम महिला कलाकार हमेशा पुरुषों की तुलना में दोयम दर्जे के रहे हैं। पुरुष अभिनेता ही यह तय करते हैं कि फिल्म की शूटिंग कहां होगी, कौन-कौन से कलाकारों को फिल्म में लिया जाएगा और क्या होगा। यह उबाऊ है। हम ऐसे समय में रह रहे हैं जहां महिलाओं को उनके अधिकार दिए जाने चाहिए। प्रियंका ने कहा, मैंने पहले आलिया और कैटरीना को फोन किया, यह फरहान या किसी अन्य पुरुष के फिल्म से जुड़ने से पहले की बात है।
मैंने पहले लड़कियों से संपर्क किया। मैं घर पर बैठी थी और मैं एक हिंदी फिल्म करना चाहती थी। लेकिन, मैं चाहती थी कि यह फिल्म महिलाओं की शर्तों पर बने। जी ले जरा का निर्देशन फरहान अख्तर करेंगे। प्रियंका का मानना है कि उनकी पीढ़ी की महिला कलाकारों ने आने वाली महिला कलाकारों के लिए सशक्त कहानियों को प्राथमिकता देने का मार्ग प्रशस्त किया है।
Priyanka said many a times in my two decade long film career i have been underrepresented
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero