Business

पीटीसी इंडिया को मिला 3,500 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा आपूर्ति का प्रस्ताव

पीटीसी इंडिया को मिला 3,500 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा आपूर्ति का प्रस्ताव

पीटीसी इंडिया को मिला 3,500 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा आपूर्ति का प्रस्ताव

पीटीसी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसे स्वच्छ ऊर्जा उत्पादकों से नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति के लिये अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी की एक हजार मेगावॉट की मांग के मुकाबले 3,500 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति के प्रस्ताव आये हैं। कंपनी ने कहा कि यह देश के बिजली बाजार में अपनी तरह का पहला मामला है जिसमें बिजली कारोबार में लगी इकाई ने बाजार से जुड़े उत्पादों के माध्यम से आगे की बिक्री के लिए स्वच्छ ऊर्जा खरीदने की इच्छा जतायी।

पीटीसी इंडिया ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने बाजार आधारित नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादों के जरिये बिक्री को लेकर 1,000 मेगावॉट स्वच्छ ऊर्जा खरीद के लिये रुचि पत्र आमंत्रित किये थे। इसको लेकर शीर्ष 14 नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादकों ने 3,500 मेगावॉट स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति को लेकर रुचि जतायी है।’’ यह मॉडल मौजूदा बिजली बाजार ढांचे में उल्लेखनीय बदलाव लाएगा तथा नवीकरणीय ऊर्जा में तेजी लाएगा।

टाटा पावर रिन्यूएबल्स एनर्जी लि. (टीपीआरईएल), टॉरेन्ट पावर और रिन्यू पावर समेत सभी प्रमुख घरेलू कंपनियों ने नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति को लेकर रुचि जतायी है। इसके अलावा, ऐनेल ग्रीन और एंजी पावर जैसी विदेशी कंपनियां भी प्रक्रिया में शामिल हुईं। पीटीसी इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव के मिश्रा ने कहा, ‘‘यह एक अनूठा बाजार से जुड़ा उत्पाद है, जिसका मकसद वितरण कंपनियों को बिना कोई बोझ डाले बिजली बाजारों में नवीकरणीय ऊर्जा की बिक्री को प्रोत्साहित करना है। यह स्वच्छ ऊर्जा बाजार के भविष्य को आकार देगा और इस क्षेत्र के विकास में योगदान देगा।

Ptc india gets 3500 mw renewable energy supply proposal

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero