Cricket

कमर जावेद बाजवा का भारत-पाकिस्तान मुकाबले का सबसे पसंदीदा पल है ये मैच, खुद दी जानकारी

कमर जावेद बाजवा का भारत-पाकिस्तान मुकाबले का सबसे पसंदीदा पल है ये मैच, खुद दी जानकारी

कमर जावेद बाजवा का भारत-पाकिस्तान मुकाबले का सबसे पसंदीदा पल है ये मैच, खुद दी जानकारी

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबलों को लेकर वैसे तो हर क्रिकेट फैन काफी उत्साहित रहता है। फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर हर तरफ अलग ही तरह का उस्ताह दिखता है। अगर बात विश्व कप की हो तो भारतीय टीम ने वर्ष 2021 से पहले तक कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों में हार का सामना नहीं किया था। हालांकि वर्ष 2021 में हुए टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान की टीम ने पहली बार भारतीय टीम को मात दी थी।
 
विश्व कप भारत को हराने का मौका पाकिस्तान की टीम के लिए बेहद अहम पल है। इस बात को खुद पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने जाहिर किया है। उन्होंने सात दिसंबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक प्रोग्राम के दौरान इस बात का जिक्र किया है। 
 
विश्व कप मुकाबले की जीत है खास
पीसीबी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कमर जावेद बाजवा से पूछा गया कि पाकिस्तानी टीम की कौन सी जीत है जो उनके लिए सबसे खास है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने विश्वकप की जीत का जिक्र किया। पाकिस्तान की टीम ने इस विश्व कप मुकाबले में भारतीय टीम को मात दी थी। बाजवा ने कहा कि इस पल का सभी को लंबे समय से इंतजार था।
 
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की टीम ने इस जीत के बाद साबित किया कि अब समय बदल चुका है। भारत को हराने के बाद एक मिथ्क टूटा। पाकिस्तान की जनता, फैंस और खिलाड़ियों में ये विश्वास जागा कि भारत को भी हराया जा सकता है। उन्होंने अपने बेटे की बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा बेटा कहता था कि हम विश्व कप में कभी भारत को नहीं हरा सके। जब विश्व कप मुकाबले के दौरान शारजाह में पाकिस्तान की टीम ने भारत को धूल चटाई तो वो मौका बेहद खास था। वहीं ऑस्ट्रेलिया में जब हमने उन्हें हराया तो वो भी बेहद खास मौका था। हालांकि वो हार बेहद आसपास की थी।
 
उन्होंने कहा कि एक समय था जब हमारी टीम में रमीज राजा जैसे खिलाड़ी थे, जो भारत के खिलाफ हर मुकाबले में हमारी टीम को हरा देते थे। इसके बाद समय बदला और हमारी टीम हर मकुाबले के साथ मजबूत होती जा रही है। हमारी टीम आज अच्छा खेल रही है। एक तरफ हमारी टीम थी जो हर मुकाबला हारती थी वहीं आज की टीम है जो हर मुकाबले में मजबूती के साथ मैदान पर उतरती है और खेलती है।
 
इस दौरान कमर जावेद बाजवा ने पाकिस्तानी टीम के पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि टी20 के लिहाज से वर्तमान में शादाब खान सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा भी उपस्थित थे। बता दें कि टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दी थी। ये पाकिस्तान की भारत के खिलाफ सबसे बड़ी और पहली जीत थी। 
 
एशिया कप में भी पाकिस्तान ने हराया
हालांकि पाकिस्तान की टीम ने विश्व कप के बाद एशिया कप के दौरान भी भारत को फिर से हराया था। इस वर्ष सितंबर के महीने में एशिया कप में पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ जीत हासिल की थी। वहीं भारतीय टीम ने इस हार का बदला लेते हुए टी20 विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान को फिर से मात दी थी और पाकिस्तान के विजय रथ को रोक दिया था।

Qamar javed bajwa favorite moment of india pakistan match is this match he himself informed

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero