हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आर डी धीमान ने रविवार को यहां राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की उपस्थिति में राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के पद की शपथ ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद थे। समारोह की कार्यवाही का संचालन नवनियुक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1988 बैच के अधिकारी धीमान ने 13 जुलाई 2022 को मुख्य सचिव का पदभार संभाला था और वह शनिवार को सेवानिवृत्त हुए थे।
राज्य के ऊना जिले के धालवारी के रहने वाले धीमान सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक और शासन एवं विकास में स्नातकोत्तर हैं। उन्होंने राज्य सरकार में कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्य किया, जिनमें राजस्व, वन, भाषा, कला एवं संस्कृति विभागों में अपर मुख्य सचिव तथा उद्योग, श्रम एवं रोजगार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, उद्योग, शिक्षा और कृषि विभागों में प्रधान सचिव के पद शामिल हैं। इससे पहले, वह हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) और सदस्य (प्रशासन), एचपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम, एचपी वित्तीय निगम और राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक तथाग्रामीण विकास और पंचायती राज सचिव पद पर भी रहे।
R d dhiman sworn in as chief information commissioner of himachal pradesh
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero