कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के सोमवार रात तेलंगाना से महाराष्ट्र के देगलूर में प्रवेश करने के बाद कहा कि दो महीने पहले शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ तय कार्यक्रम के अनुसार श्रीनगर में समाप्त होगी, चाहे रास्ते में कितनी भी दिक्कत सामने आएं। यात्रा के नांदेड़ पहुंचने पर समर्थकों को संबोधित करते हुए राहुल गाधी ने कहा, ‘‘यात्रा का उद्देश्य भारत के लोगों को जोड़ना और देश में फैलाई जा रही नफरत और विभाजन के खिलाफ आवाज उठाना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा को बीच में कोई ताकत नहीं रोक सकती। यात्रा केवल श्रीनगर में ही रुकेगी।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘किसान हों या मजदूर, वरिष्ठ नागरिक, युवा हों या व्यापारी, हमारे दिल के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। हम महाराष्ट्र की आवाज और दर्द सुनना चाहते हैं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘(प्रधानमंत्री) मोदी की नोटबंदी जैसी नीतियों ने बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे लोगों की कमर तोड़ दी है। पहले, प्रधानमंत्री डीजल और पेट्रोल की बात करते थे, लेकिन अब जब ईंधन की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर हैं, तो वह कुछ नहीं बोलते हैं।’’
कन्याकुमारी से सात सितंबर को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू हुई थी। कांग्रेस द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी महाराष्ट्र की यात्रा के दौरान दो रैलियों को संबोधित करेंगे। पहली रैली नांदेड़ जिले में 10 नवंबर को और दूसरी रैली बुलढाणा जिले के शेगांव में 18 नवंबर को होगी। यात्रा 14 दिन में राज्य के 15 विधानसभा और छह संसदीय क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इस दौरान 382 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और 20 नवंबर को यह मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, चार दिन नांदेड़ जिले में पदयात्रा की जाएगी। यह यात्रा 11 नवंबर को हिंगोली जिले में, 15 नवंबर को वाशिम, 16 नवंबर को अकोला और 18 नवंबर को बुलढाणा से गुजरेगी।
Rahul gandhi said bharat jodo yatra will reach srinagar in any case
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero