National

Tawang में टकराव पर राहुल गांधी बोले, सरकार मुद्दे को कर रही नजरअंदाज, युद्ध की तैयारी कर रहा चीन

Tawang में टकराव पर राहुल गांधी बोले, सरकार मुद्दे को कर रही नजरअंदाज, युद्ध की तैयारी कर रहा चीन

Tawang में टकराव पर राहुल गांधी बोले, सरकार मुद्दे को कर रही नजरअंदाज, युद्ध की तैयारी कर रहा चीन

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन की सेना के बीच 9 दिसंबर को झड़प हो गई थी। इसको लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बताया कि चीन ने एलएसी पर यथास्थिति को एकतरफा बदलने की कोशिश की। भारतीय सेना ने उनका मुंह तोड़ जवाब दिया और उन्हें वापस खदेड़ भेजा। हालांकि, इस पर विपक्ष जबरदस्त तरीके से सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है। कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। वहीं, अब राहुल गांधी का भी बयान सामने आ गया है। राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा है कि सरकार गंभीर मुद्दे को नजरअंदाज कर रही है। चीन युद्ध की तैयारी कर चुका है। 
 

इसे भी पढ़ें: क्या PLA ने गलवान के सैन्य बंदियों को 'कबूलनामा' के लिए किया था बाध्य, सामने आया चीन का प्रोपगेंडा वीडियो


अपने बयान में राहुल गांधी ने कहा कि देश की सरकार सोई हुई है। सरकार इस मुद्दे को नजरअंदाज कर रही है जबकि चीन युद्ध की तैयारी कर चुका है। उन्होंने कहा है कि तवांग मुद्दे को सरकार की ओर से छिपाने की कोशिश जारी है। इससे पहले भी चीन को लेकर कांग्रेस के नेता जबरदस्त तरीके से सरकार पर हमलावर है। इससे पहले कांग्रेस ने सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाया था और दावा किया कि जब भी देश की सुरक्षा और अखंडता की बात आती है, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मंत्रियों के पीछे छिप जाते हैं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि हम लगातार चीन के मुद्दे को सदन में उठाते रहे हैं। आज भी हम चर्चा करना चाहते थे, लेकिन रक्षा मंत्री ने जवाब दिया और चले गए। जब सदन में हमने सवाल पूछना चाहा तो हमारी बात नहीं सुनी गई। 
 

इसे भी पढ़ें: Tawang में अब कैसी हैं स्थिति, 9 दिसंबर को क्या हुआ था? पूर्वी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने दी की पूरी जानकारी


उत्तरी सीमा के सीमावर्ती क्षेत्र स्थिर
पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कलिता ने शुक्रवार को कहा कि देश की उत्तरी सीमा पर सीमावर्ती क्षेत्र स्थिर हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय सशस्त्र बल इन क्षेत्रों में मजबूत स्थिति में हैं। कलिता ने कहा कि भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की कई बिंदुओं पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से एक बिंदु, तवांग सेक्टर में पीएलए ने एलएसी का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय बलों ने बहुत दृढ़ता से जवाब दिया।

Rahul gandhi said on the confrontation in tawang the government is ignoring the issue

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero