National

राहुल गांधी ने कहा- पीएम ने गलवान के शहीद कर्नल संतोष के बलिदान का अपमान किया

राहुल गांधी ने कहा- पीएम ने गलवान के शहीद कर्नल संतोष के बलिदान का अपमान किया

राहुल गांधी ने कहा- पीएम ने गलवान के शहीद कर्नल संतोष के बलिदान का अपमान किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्षेत्र में चीन की घुसपैठ के बारे में झूठ बोलकर 2020 में चीनी सैनिकों के साथ युद्ध के दौरान शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की शहादत का अपमान किया है। राहुल ने यहां ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि चीन अब भी करीब दो हजार वर्ग किलोमीटर भारतीय जमीन पर कब्जा किए हुए है, जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के क्षेत्रफल से भी अधिक है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले संतोष बाबू आपको याद हैं। मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि संतोष बाबू के शहीद होने के बाद प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा था कि चीन ने भारतीय क्षेत्र का अतिक्रमण नहीं किया है।’’ गौरतलब है कि 15 जून 2020 को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू उन 20 भारतीय सैनिकों में शामिल थे, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।

राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,“अगर चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा नहीं किया तो संतोष बाबू शहीद कैसे हो गए? प्रधानमंत्री ने संतोष बाबू का अपमान किया है।’’ कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि चीन से भारतीय क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “आज भी, भारत की 2000 वर्ग किमी जमीन चीन के पास है। प्रधानमंत्री से मेरा प्रश्न है कि आप क्या करने जा रहे हैं और कब?’’

राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर देश में नफरत फैलाने का भी आरोप लगाया। नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल एल रामदास ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत बृहस्पतिवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के साथ तेलंगाना में पदयात्रा की। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि यात्रा बृहस्पतिवार सुबह शहर के बाहर पाटनचेरू से बहाल हुई और रात में संगारेड्डी के शिवमपेट में विश्राम किया जाएगा।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल रामदास 89 साल की उम्र में भी सार्वजनिक हित के लिए अथक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी ललिता रामदास के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 57वें दिन राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की। ललिता रामदास पहले भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल रामदास कटारी की बेटी हैं।’’

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद ए रेवंत रेड्डी, लोकसभा सदस्य एन उत्तम कुमार रेड्डी और पार्टी के अन्य नेताओं ने गांधी के साथ सुबह पदयात्रा की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को विश्राम किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि गांधी के नेतृत्व वाली यात्रा ने 23 अक्टूबर को राज्य में प्रवेश किया था और सात नवंबर को इसका तेलंगाना चरण पूरा हो जाएगा। यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी।

Rahul gandhi said pm insulted the sacrifice of colonel santosh martyr of galwan

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero