National

राहुल का केंद्र पर तंज, संसद में चीन और महंगाई पर जैसे ही बोलो, Mic off

राहुल का केंद्र पर तंज, संसद में चीन और महंगाई पर जैसे ही बोलो, Mic off

राहुल का केंद्र पर तंज, संसद में चीन और महंगाई पर जैसे ही बोलो, Mic off

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का पड़ाव अब महाराष्ट्र में है। जहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने आरोप लगाया है कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जाता है। जैसे ही वे जनता से जुड़े मुद्दे उठाते हैं, उनका माइक बंद कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इसलिए जनता को देश की हालत बताने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस की तरफ से शुरू की गई। राहुल गांधी ने अपना वीडियो ट्विट किया है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि पार्लियामेंट में जैसे ही जनता से जुड़े मुद्दे उठाते हैं तो उनका माइक ऑफ कर दिया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: 'उनकी सरकार होती तो क्या कोरोना काल में फ्री वैक्सीन और राशन की सुविधा मिलती', योगी का कांग्रेस पर निशाना

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि चीन- माइक ऑफ, महंगाई - माइक ऑफ, नोटबन्दी - माइक ऑफ, अग्निपथ - माइक ऑफ, बेरोज़गारी - माइक ऑफ। राहुल ने ट्विट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री जी, ध्यान से सुन लो - आप जनता की आवाज़ दबा नहीं सकते, इसकी गूंज आपके अहंकार को तोड़ेगी। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी संसद की हालत ऐसी कर दी गई है। अग्निवीर स्कीम में 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। साढ़े तीन काम करने के बाद सैनिक को घर भेज दिया जाएगा। लेकिन अगर इस मुद्दे पर संसद में बोलें तो हमारा माइक बंद कर दिया जाता है। 

Rahul taunt on centre as soon as he speaks on china and inflation in parliament

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero