National

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में महंगाई अमेरिका और ब्रिटेन से कम है

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में महंगाई अमेरिका और ब्रिटेन से कम है

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में महंगाई अमेरिका और ब्रिटेन से कम है

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत में अमेरिका, ब्रिटेन तथा अन्य देशों की तुलना में महंगाई कम है। रक्षा मंत्री ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ के महानगर विस्तार जन कल्याण समिति के सदस्यों और स्थानीय निवासियों के साथ संवाद के दौरान कहा कि देश में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की साख बढ़ी है। उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था के तेजी से आगे बढ़ने का दावा करते हुए महंगाई के विषय में कहा, ‘‘भारत में अमेरिका, ब्रिटेन तथा अन्य देशों की तुलना में महंगाई कम है।’’

सिंह ने कहा, ‘‘भारत की अर्थव्यवस्था वर्तमान में पांचवें स्थान पर है जो आने वाले वाले समय में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनेगी। रक्षा क्षेत्र में वर्ष 2014 में जहां 900 करोड़ रुपये का निर्यात होता था वह अब 18,000 करोड़ रुपये का हो गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि भारत में बनाओ सारी दुनिया के लिए बनाओ। लखनऊ में भी ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण इकाई का कार्य तेजी से चल रहा है जिसके लिए हाल ही में 385 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

सिंह ने कहा कि लखनऊ में विकास कार्यों में रिंग रोड का कार्य तेजी से चल रहा है इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए फ्लाईओवरों का निर्माण कराया गया है और कई अन्य प्रस्तावित भी हैं। रक्षा मंत्री ने कोरोना काल की चर्चा करते हुए कहा कि भारत सरकार ने जो कार्य किए उनकी प्रशंसा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की। भारत में 135 करोड़ लोगों को तीन बार कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गयी।

Rajnath singh said inflation in india is less than that of us and uk

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero