Cricket

Asia Cup को पाकिस्तान से शिफ्ट करने को लेकर फिर खीसियाए रमीज राजा, दे दिया ये बयान

Asia Cup को पाकिस्तान से शिफ्ट करने को लेकर फिर खीसियाए रमीज राजा, दे दिया ये बयान

Asia Cup को पाकिस्तान से शिफ्ट करने को लेकर फिर खीसियाए रमीज राजा, दे दिया ये बयान

पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर फिर से भड़क गया है। एशिया कप 2023 के वेन्यू को पाकिस्तान से शिफ्ट करने के मामले पर रमीज राजा ने फिर से छेड़ा है। पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी करनी है। एशिया कप को लेकर बीसीसीआई ने साफ किया है कि वो पाकिस्तान में एशिया कप के लिए हिस्सा लेने के लिए नहीं जाएगा।

जय शाह ने बयान जारी कर कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान में जाकर एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी। भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। एशिया कप की मेजबानी को लेकर अब बहस फिर से छिड़ गई है। ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान जाने से किसी टीम ने इंकार किया है। पहले के समय में भी कई टीमें पाकिस्तान जाने से इंकार कर चुकी है।

इस मामले में रमीज राजा ने कहा कि पीसीबी का चेयरमैन रहते हुए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की सीरीज का आयोजन पाकिस्तान में 2021 के दौरान सफलतापूर्क किया गया है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के साथ इस दौरान सात टी20 मुकाबले खेले थे।

वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के स्टाफ ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का दौरा कर कहा था कि वो पाकिस्तान में दौरा करने के लिए तैयार है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट को होस्ट करने की मांग की है। वहीं पाकिस्तान से भारत मांग कर रहा है कि टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि क्या हम सब सर्वेंट की तरह रहेंगे भारत के, क्योंकि वो एक वर्ल्ड पॉवर हैं। क्या हम हर चीज उनकी मानते जाएंगे? बता दें कि हाल ही में नजम सेठ को रमीज राजा ने हाल ही में रिप्लेस किया है। बता दें कि रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सितंबर 2021 से दिसंबर 2022 तक रहे है।

Rameez raja again angry about shifting asia cup from pakistan gave this statement

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero