National

राहुल और आदित्य दो युवा नेता हैं तथा देश का नेतृत्व करने के लिए सक्षम हैं: राउत

राहुल और आदित्य दो युवा नेता हैं तथा देश का नेतृत्व करने के लिए सक्षम हैं: राउत

राहुल और आदित्य दो युवा नेता हैं तथा देश का नेतृत्व करने के लिए सक्षम हैं: राउत

राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे दो प्रमुख युवा नेता हैं जो देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। ठाकरे ने दिन में गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में भाग लिया था। राउत ने कहा, “दो प्रमुख युवा नेता, राहुल गांधी और आदित्य ठाकरे, ‘भारत जोड़ो’ के लिए एक साथ चलेंगे और इससे नई ऊर्जा का संचार होगा। दोनों युवा नेता देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं।” धनशोधन मामले में जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुए राउत ने कहा कि शिवसेना ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का हिस्सा है।

उन्होंने कहा, उनमें (गांधी और ठाकरे में) राज्य और देश के लिए काम करने के लिए बहुत ऊर्जा है। उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश आम्बेडकर के एक साथ आने के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि उन दोनों के दादाओं के बीच एक रिश्ता था और यह अब आज पीढ़ियों में भी बन गया है। राउत ने कहा, “बाबासाहेब आम्बेडकर और प्रबोधनकर ठाकरे ने संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में भाग लिया था। बाबासाहेब आम्बेडकर के मराठी गौरव के बारे में मजबूत विचार थे।” उन्होंने कहा, प्रबोधनकर ठाकरे ने बाबासाहेब आम्बेडकर से महाराष्ट्र आंदोलन में भाग लेने का अनुरोध किया था और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया था। राउत ने कहा, आम्बेडकर और ठाकरे दो ताकतें हैं तथा जब वे एक साथ आएंगे तो आप देश की राजनीति को बदलते हुए देखेंगे।

Raut said rahul and aditya are two young leaders and capable enough to lead the country

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero