National

नेताजी को याद कर मंच पर ही फफक-फफक कर रोने लगे सपा नेता धर्मेंद्र यादव, देखें Video

नेताजी को याद कर मंच पर ही फफक-फफक कर रोने लगे सपा नेता धर्मेंद्र यादव, देखें Video

नेताजी को याद कर मंच पर ही फफक-फफक कर रोने लगे सपा नेता धर्मेंद्र यादव, देखें Video

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार जारी है। मैनपुरी सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से खाली हुई थी। समाजवादी पार्टी के लिए यह सीट बेहद चुनौती वाली सीट बनती दिखाई दे रही है। दरअसल, अखिलेश यादव हर कीमत पर इसे सीट हो अपने कब्जे में रखना चाहते हैं। क्योंकि यह उनके लिए किसी विरासत से कम नहीं है। वहीं, भाजपा ने शाक्य उम्मीदवार को उतारकर समाजवादी पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। इन सब के बीच मैनपुरी में लगातार पार्टी के लिए चुनाव प्रचार समाजवादी पार्टी के नेता कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुलायम सिंह यादव की भतीजे और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी पार्टी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। 
 

इसे भी पढ़ें: मैनपुरी उप चुनाव के लिए डिंपल यादव ने दाखिल किया नामांकन, अखिलेश यादव भी रहे मौजूद


इस दौरान धर्मेंद्र यादव नेताजी मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए मंच पर ही फफक-फफक कर रोने लगे। शिवपाल सिंह यादव भी साथ में मंच पर खड़े रहे। हालांकि, इस दौरान लोगों ने नेताजी अमर रहे के नारे लगाए। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि नेताजी के बिना चुनाव की कल्पना करना मुश्किल है। उन्होंने कहा था कि मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि नेताजी के बिना भी चुनाव लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि मैनपुरी के लोगों जिन्होंने नेताजी के जाने के बाद इस चुनाव को चुनौती देने की कोशिश की है। उन्हें आप लोग अपने वोटो से जमकर जवाब देना। उन्होंने कहा कि जो लोग कुछ दिन पहले सैफई में नेताजी को श्रद्धांजलि दे रहे थे, वह आज नेताजी के खिलाफ उम्मीदवार बनकर घूम रहे हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: चुनाव के समय ही चाचा की याद क्यों आती है? मैनपुरी में मामला अटका तो आशीर्वाद लेने शिवपाल के पास पहुँचे अखिलेश और डिंपल यादव


धर्मेंद्र यादव का इशारा साफ तौर पर भाजपा उम्मीदवार रघुराज शाक्य पर था। रघुराज शाक्य मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। हालांकि, अखिलेश यादव से लगातार नाराज रहते हैं जिसकी वजह से उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। धर्मेंद्र यादव ने साफ तौर पर कहा कि मैनपुरी के क्रांतिकारी लोग आप इसे बर्दाश्त नहीं करना और अपने वोट के जरिए जवाब देना। आपको बता दें कि मैनपुरी से समाजवादी पार्टी नहीं मुलायम सिंह यादव की बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। मैनपुरी सीट के लिए समाजवादी पार्टी और पूरा मुलायम सिंह यादव परिवार एकजुट दिखाई दे रहा है।

Remembering netaji sp leader dharmendra yadav started crying bitterly on the stage itself

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero