Business

दुनिया में कोयले की खपत इस साल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचीः रिपोर्ट

दुनिया में कोयले की खपत इस साल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचीः रिपोर्ट

दुनिया में कोयले की खपत इस साल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचीः रिपोर्ट

अत्यधिक प्रदूषणकारी ईंधन कोयले की मांग के लगातार ऊंचे स्तर पर बने रहने के बीच इस साल दुनिया भर में कोयले के इस्तेमाल का नया रिकॉर्ड बन सकता है। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) की शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2022 में कोयले के उपयोग में सिर्फ 1.2 प्रतिशत की ही वृद्धि हुई है लेकिन इस वृद्धि ने कोयला खपत के 2013 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इसे आठ अरब टन से अधिक के सर्वकालिक स्तर पर ला दिया है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में बदलाव को गति देने के मजबूत प्रयासों के अभाव में दुनिया की कोयले की खपत अगले वर्षों में समान स्तर पर रहेगी। यह उभरती हुई एशियाई अर्थव्यवस्थाओं में मजबूत मांग परिपक्व बाजारों में घटते उपयोग की भरपाई करेगी। मौजूदा सदी में वैश्विक तापवृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक स्थिर रखने के लिए कोयले और अन्य जीवाश्म ईंधनों की खपत में भारी कटौती करने की जरूरत है।

विशेषज्ञों का कहना है कि साल 2015 के पेरिस जलवायु समझौते के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करना अब कठिन होगा, क्योंकि दुनिया भर में औसत तापमान पूर्व-औद्योगिक काल से पहले ही 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक हो चुका है। आईईए ने कहा कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से प्राकृतिक गैस की कीमतें बढ़ने से बिजली उत्पादन के लिए कोयले पर निर्भरता बढ़ी है।

Report says coal consumption in the world reached a record level this year

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero