आवासीय इमारतों की कुल निर्माण लागत इस सालमार्च से लगातार स्थिर बनी हुई है लेकिन यह महामारी-पूर्व के स्तर से 28 प्रतिशत अधिक हो चुकी है। संपत्ति सलाहकार कोलियर्स इंडिया की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। सलाहकार कंपनी ने अपनी रिपोर्ट ‘विनिर्माण लागत अपडेट’ में निर्माण में काम आने वाले सामान की कीमतों का विश्लेषण किया है। इसके अलावा उसने 15 मंजिल के ग्रेड ए भवन की औसत निर्माण लागत और एक मानक इंजीनियरिंग से पहले की ग्रेड ए औद्योगिक इमारत की लागत का विश्लेषण किया है।
आवासीय भवनों के निर्माण की औसत लागत नवंबर, 2021 में 2,200 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर मार्च 2022 में 2,300 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई। इस साल नवंबर में निर्माण लागत 2,300 रुपये प्रति वर्ग फुट पर स्थिर रही, साथ ही कई कच्चे माल की कीमतों में नरमी भी आई। रिपोर्ट के अनुसार, कच्चे माल की लागत पिछले तीन साल से लगातार बढ़ रही थी और यह इस साल मार्च में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। यह वृद्धि प्रमुख निर्माण सामग्री (सीमेंट, इस्पात, एल्युमीनियम, तांबा), श्रम लागत और ईंधन लागत के कारण हुई। कोलियर्स इंडिया ने कहा, ‘‘निर्माण की कुल लागत मार्च, 2022 से स्थिर बनी हुई है, लेकिन महामारी-पूर्व के स्तर से 28 प्रतिशत अधिक हैं।
Report says construction costs steady since march but 28 percent higher than pre pandemic
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero