National

ऋचा चड्ढा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, MP के गृह मंत्री बोले- मेरे पास आई है शिकायत, ली जा रही है कानूनी राय

ऋचा चड्ढा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, MP के गृह मंत्री बोले- मेरे पास आई है शिकायत, ली जा रही है कानूनी राय

ऋचा चड्ढा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, MP के गृह मंत्री बोले- मेरे पास आई है शिकायत, ली जा रही है कानूनी राय

गलवान घाटी में संघर्ष को लेकर रिचा छटा के ट्वीट पर बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है। इन सबके बीच अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की मुश्किलें भी बढ़ी हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, मुंबई में उनके खिलाफ एक शिकायत पहले से ही की जा चुकी है। अब मध्य प्रदेश में भी उनके खिलाफ शिकायत की गई है। तभी तो मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साफ तौर पर कहा है कि ऋचा चड्ढा को लेकर हमारे पास शिकायत आई है और हम इस को लेकर कानूनी राय ले रहे हैं। अपने बयान में गृह मंत्री ने कहा कि ऋचा चड्ढा, आप सेना का सम्मान करना सीखें। यह सेना है, सिनेमा नहीं। उन्होने साफ तौर पर कहा कि 'टुकड़े-टुकड़े' वाली मानसिकता से प्रेरित आपके बयान से अनेकों राष्ट्रभक्तों को पीड़ा पहुंची है।
 

इसे भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा को मिला नगमा का साथ! सफाई में अभिनेत्री ने कहा- मैंने केवल सेना के एक दिग्गज का समर्थन किया


इसके साथ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मेरे पास आपके खिलाफ़ शिकायत आई है। उचित कार्रवाई को लेकर हम कानून विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं। मंत्री ने चड्ढा को देश की रक्षा के लिए खराब मौसम में जीने वाले सैनिकों की जिंदगी जीने की चुनौती देते हुए कहा, ‘‘सिनेमा और वास्तविक जीवन में फर्क होता है।’’ उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बयान दिया था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को पुन: प्राप्त करने के लिए सरकार के आदेशों की प्रतीक्षा कर रही है। इसके जवाब में चड्ढा ने अंग्रेजी में ट्वीट किया, ‘‘ गलवान, हाय कहता है।’’ भारतीय सशस्त्र बलों के बलिदान का मजाक उड़ाने के लिए कई मशहूर हस्तियों, नेट उपयोगकर्ताओं ने चड्ढा की आलोचना की थी। 
 

इसे भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा की बढ़ी मुश्किलें, फिल्ममेकर अशोक पंडित ने दर्ज कराई शिकायत, गलवान घाटी संघर्ष पर किया था कमेंट


हालाकि विवाद बढ़ने पर ऋचा चड्ढा ने माफी भी मांग ली था। ऋचा चड्ढा ने कहा था कि मेरा उद्देश्य सेना का अपमान करने का नहीं था। अगर किसी को बुरा लगा तो मैं इसके लिए माफी चाहती हूं। उन्होंने कहा कि मेरे नाना खुद फौज में थे और लेफ्टिनेंट कर्नल के पोस्ट पर थे। भारत-चीन युद्ध के दौरान उन्हें गोली लगी थी। मेरे मामा भी पैराट्रूपर थे। इसलिए यह मेरे खून में है। अगर सेना में कोई सही होता है तो उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है। यह मेरे लिए एक भावनात्मक मुद्दा है। 

Richa chadha problems may increase mp home minister said i have received a complaint

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero