केंद्रीय विधि मंत्री किरेन रीजीजू ने शुक्रवार को कहा कि जो भी अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) प्रश्न पत्र लीक मामले में शामिल पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस साल सहायक अभियंता (सिविल) परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मुद्दे पर चिंता जताते हुए रीजीजू ने कहा कि देश की प्रमुख जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) इस घोटाले के पीछे के सच का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है।
ईटानगर के समीप नाहरलगुन में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए लोकसभा में अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले रीजीजू ने कहा, ‘‘नौकरी घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्ती से जांच होनी चाहिए। यह घोटाला हम सभी के लिए चिंता की बात है, क्योंकि एपीपीएससी एक स्वायत्त निकाय है और इसमें काम कर रहे लोगों को इसके बारे में पुन: विचार करना चाहिए।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने इस घटना का पता चलने के बाद मुख्यमंत्री से बात की और उन्हें सुझाव दिया कि आयोग के सभी सदस्यों को जनता का विश्वास तोड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि किसी को भी जांच प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘जांच एजेंसी को स्वतंत्र रूप से काम करने दीजिए और जो भी घोटाले में शामिल पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।’’ गौरतलब है कि यह कथित पेपर लीक घोटाले का मामला तब सामने आया, जब एक उम्मीदवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। गत 26 और 27 अगस्त को हुई इस परीक्षा में 400 से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे। राज्य सरकार ने अक्टूबर में यह मामला सीबीआई को सौंप दिया था। जांच एजेंसी ने आठ दिसंबर को यहां यूपिया में जिला एवं सत्र अदालत में 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।
Rijiju said guilty will not be spared in appsc question paper leak case
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero