Cricket

कार हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत, डिवाइडर से टकराई कार, गंभीर रूप से घायल

कार हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत, डिवाइडर से टकराई कार, गंभीर रूप से घायल

कार हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत, डिवाइडर से टकराई कार, गंभीर रूप से घायल

भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत अपने गृहनगर रुड़की, उत्तराखंड के पास एक कार दुर्घटना में घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। यह दुर्घटना शुक्रवार तड़के हुई, जब पंत नई दिल्ली लौट रहे थे। बाद में उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया और बाद में उन्हें नई दिल्ली के एक निजी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद पंत वापस अपने घर लौट रहे थें। इसी दौरान उनकी कार नारसन के पास डिवाइडर से टकरा गई।
 
खबरों के अनुसार, ऋषभ पंत खुद ही गाड़ी ड्राइव कर रहें थें। पंत ने बताया कि गाड़ी चलाने के दौरान उन्हे नींद आ गई थी, जिस कारण उनकी कार डिवाइडर टकरा गई और दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद कार जल गई। कार हादसे में पंत के पैर और पीठ में चोट आई है। 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर सत्ता पक्ष, विपक्ष के नेताओं ने जताया शोक

25 वर्षीय पंत श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मजबूती और कंडीशनिंग के लिए बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जाना था। उन्होंने हाल ही में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 93 रन की मैच विनिंग पारी खेली, जिससे भारत को 2-0 से सीरीज जीतने में मदद मिली।

Rishabh pant became victim of car accident car collided with divider seriously injured

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero