Rishabh Pant की लिगामेंट सर्जरी हुई सफल, मेडिकल अपडेट आने से फैंस हुए खुश
भारत के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की मुंबई के अस्पताल में सफलता के साथ लिगामेंट सर्जरी हो गई है। उनके घुटने की सर्जरी सफलता के साथ पूरी हो गई है। अब अस्पताल की मेडिकल टीम ऋषभ पंत की निगरानी कर रही है। मेडिकल टीम के मुताबिक ऋषभ पंत तेजी के साथ रिकवर कर रहे है।
जानकारी के मुताबिक छह जनवरी की सुबह 10.30 बजे डॉ. पार्दीवाला और उनकी टीम ने पंत का ऑपरेशन किया था। ये ऑपरेशन लगभग दो से तीन घंटों तक लंबा चला था। ऋषभ पंत घुटने की सर्जरी के बाद अच्छा महसूस कर रहे है। वहीं सर्जरी होने के बाद ऋषभ पंत लंबे समय तक खेल के मैदान पर मौजूद नहीं हो पाएंगे। वो कुछ लंबे समय तक एथलेटिक एक्टिविटी का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।
वैसे ऋषभ पंत की सर्जरी को लेकर अब तक बीसीसीआई की तरफ से किसी तरह का अपडेट नहीं मिला है। संभावना है कि बीसीसीआई इस मामले पर जल्द ही आधिकारिक बयान भी जारी करेगा। बता दें कि अपनी मां को सरप्राइज देने दिल्ली से रुड़की जा रहे ऋषभ पंत सड़क हादसे में बाल-बाल बचे थे। उन्हें अचानक कार चलाते समय झपकी आ गयी और उनकी गाड़ी बुरी तरह से गिवाइडर से टकरा गयी। गाड़ी इतनी बुरी तरह से टकराई जिसके कारण कार में तुरंत आग लग गयी। बस ड्राइवर की मदद से शीशा तोड़ कर ऋषभ पंत बाहर निकले और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। अब उन्हें हादसे में जल चुकी पीठ और अन्य चोटों के लिए मुंबई ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी हुई है।
एयरलिफ्ट हुए थे ऋषभ पंत
ऋषभ पंत का इलाज देहरादून में किया जा रहा था, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें मुंबई में एयरलिफ्ट किया गया था। जानकारी के मुताबिक 4 जनवरी को ही ऋषभ को एयरलिफ्ट कर मुंबई भेजा जाएगा जहां उनका आगे का इलाज हो सकेगा।
Rishabh pant ligament surgery was successful fans happy with medical update