गाजियाबाद की कनावनी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर पिटाई में ऑटो चालक की मौत के बाद इंदिरापुरम कोतवाली इलाके में ऑटो चालकों के एक समूह ने सोमवार को पांच घंटे से अधिक समय तक सीआईएसएफ रोड पर यातायात बाधित किया। पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा ने पीटीआई-को बताया कि उन्होंने चौकी पर तैनात कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषी पुलिसकर्मियों को दंडित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की एक समिति बनाई गई है। मृतक ऑटो चालक के चचेरे भाई मुरारी ने पत्रकारों को बताया कि उनके भाई धर्मपाल यादव (25) को रविवार रात कनावनी पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर पीटा था, जिसके कारण उसके सीने में दर्द हुआ और सुबह जब उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। धर्मपाल की मौत की खबर मिलते ही ऑटो चालक पुलिस चौकी पर जमा हो गए और करीब पांच घंटे तक यातायात जाम कर दिया।
ऑटो चालक मृतक की पत्नी के लिए मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे। उन्होंने धर्मपाल से मारपीट करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। पुलिस उपायुक्त (ट्रांस हिंडन) दीक्षा शर्मा ने बताया कि रविवार रात पुलिस को पीआरवी पर रात साढ़े दस बजे के करीब एक दुर्घटना की सूचना मिली जिसमें एक साइकिल को एक ऑटो ने टक्कर मार दी। घटना में बिसरख क्षेत्र के जगतराम नामक साइकिल सवार को चोटें आयीं।
शर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने साइकिल सवार को उसके परिजनों के हवाले कर दिया जो उसे सरकारी अस्पताल ले गए। उन्होंने बताया कि रात में ऑटो चालक को भी उसके परिजन अपने साथ ले गए क्योंकि उसकी हालत सामान्य थी। हालांकि, मुरारी ने कहा, ‘‘लगभग एक बजे पुलिस ने बुलाया और धर्मपाल को हमारे साथ भेज दिया और हमने घायल साइकिल सवार के इलाज के लिए पुलिस को 3510 रुपये दिए। उस समय भाई के सीने में दर्द हो रहा था, जिसके लिए उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Road jam for five hours after the death of auto driver due to police beating in ghaziabad
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero