Cricket

हार को संभाल नहीं पाए रोहित शर्मा, ड्रेसिंग रूम में निकले आंसू, साथियों ने संभाला

हार को संभाल नहीं पाए रोहित शर्मा, ड्रेसिंग रूम में निकले आंसू, साथियों ने संभाला

हार को संभाल नहीं पाए रोहित शर्मा, ड्रेसिंग रूम में निकले आंसू, साथियों ने संभाला

भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्डकप का सफर खत्म हो चुका है। इस वर्ल्डकप में भारतीय टीम का सेमीफाइनल में काफी खराब प्रदर्शन रहा, जिस कारण टीम ने 10 विकेट से हार का सामना किया था। हालांकि इस बार के बाद जहां फैंस काफी दुखी थे, ऐसा ही दुख भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रुम में भी देखने को मिला था। ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ी इस हार के बाद दुखी थे मगर कप्तान रोहित शर्मा की हालत सबसे खराब थी।
 
जानकारी के मुताबिक सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से मात खाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे। हालांकि उन्होंने आंसू पोंछते हुए खुद को संभालने की कोशिश की मगर हार का दुख कम नहीं हुआ। डगआउट में रोहित काफी भावुक दिख रहे थे। हार के बाद रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में भी काफी देर तक रोए थे। ये पहला मौका था जब रोहित शर्मा इस कदर भावुक हुए थे। रोहित को भावनाओं को देखकर साथी खिलाड़ियों ने भी उन्हें ढांढस बंधाने की कोशिश की और उन्हें चुप करवाया था। वहीं हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को संबोधित किया था।
 
टीम ने खेला अच्छा क्रिकेट
टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि टीम ने मिलकर अच्छा खेल दिखाया है। टीम ने जितनी मेहनत की उसपर सभी को गर्व होना चाहिए। रोहित ने भी कहा कि बीते तीन सप्ताह में भारतीय टीम लगातार अच्छा खेल दिखाती आई है। वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जिन्होंने नेट्स पर काफी मेहनत की उन्हें भी खास तौर पर धन्यवाद किया गया।
 
सीनियर्स का हो सकता है अंतिम टी20 वर्ल्डकप
बता दें कि माना जा रहा है कि ये टी20 वर्ल्डकप भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का अंतिम विश्वकप हो सकता है। ऐसे में उनकी कोशिश थी की भारतीय टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा करे और 15 वर्षों के सूखे को खत्म करे। हालांकि भारतीय टीम इस सपने को पूरा नहीं कर सकी। रोहित की कोशिश थी की इस अंतिम टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को यादगार बनाया जाए मगर ऐसा नहीं हो सका।
 
हार्दिक को मिल सकती है जिम्मेदारी
माना जा रहा है कि अगले टी20 विश्वकप के लिए हार्दिक पांड्या की अगुवाई में नई टीम को तैयार किया जाएगा। इतना ही नहीं, यह भी कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी के लिए एक बड़े दावेदार हैं। बड़े मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल के भविष्य को लेकर भी खतरा दिखाई दे रहा है।  
 

Rohit sharma could not handle the defeat and tears came out in the dressing room

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero