भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत इन दिनों 30 दिसंबर को हुए एक्सीडेंट के बाद रिकवरी के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बेटी ने ऋषभ पंत से जल्दी ठीक होने के लिए कहा है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें समायरा ऋषभ पंत के साथ दिखाई दे रही है। फोटो पर गेट वेल सून चाचू लिखा हुआ है। सोशल मीडिया पर ये फोटो काफी वायरल हो रही है। इससे पहले रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने भी ऋषभ पंत के ठीक होने की दुआ मांगी थी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत को लेकर काफी फोटोज वायरल हो रही थी। वायरल वीडियो और फोटोज को लेकर भी रितिका सजदेह ने यूजर्स को काफी फटकार लगाई थी।
रितिका ने की थी खास अपील
बता दें कि रितिका ने खास अपील की थी यूजर्स सोशल मीडिया पर ऋषभ के फोटोज को शेयर ना करें। उन्होंने लिखा था कि किसी चोटिल व्यक्ति की फोटोज और वीडियो शेयर करने पर आपको शर्म आनी चाहिए। ये सोचना चाहिए कि इनकी क्या जरुरत है। उनके परिवार और दोस्तों को इन फोटोज और वीडियो को देखकर गरही पीड़ा हुई है।
आईसीयू से बाहर आए ऋषभ
एक्सीडेंट के बाद ठीक हो रहे ऋषभ पंत को अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है। इससे पहले तक ऋषभ लगातार आइसीयू में बने हुए थे। उनकी हालत अब स्थिर है। बता दें कि भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को संक्रमण के जोखिम को रोकने के लिए देहरादून के अस्पताल में एक प्राइवेट वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पंत के लिगामेंट के इलाज पर फैसला लेगा।
पुष्कर धामी ने की थी मुलाकात
इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी भारतीय टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी जानकारी साझा की थी। पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि ऋषभ का एक्सीडेंट सड़क पर बने गड्डे के कारण हुआ था। रास्ते में गड्ढा आने पर गाड़ी को बचाने की कोशिश में ऋषभ का एक्सीडेंट हुआ था।
Rohit sharma daughter shares special wish for rishabh pant goes viral on social media
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero