नयी दिल्ली। निर्देशक एस.एस. राजमौली की ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्म “आरआरआर”और शौनक सेन की चर्चित डॉक्यूमेंट्री “ऑल दैट ब्रीद्स” को बाफ्टा फिल्म पुरस्कारों की नामांकन सूची में शामिल किया गया है। आयोजकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) ने आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह शुरुआती सूची का चरण है और फिल्में नामांकन के चरण में जाएंगी, जिसके बाद मतदान होगा।
“आरआरआर”2022 में दुनियाभर में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म रही है।इसे ऑस्कर के अलावा गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों की दो श्रेणियों में भी जगह मिली है। सेन की चर्चित “ऑल दैट ब्रीद्स” भी बाफ्टा पुरस्कारों की दौड़ में शामिल है।इसे शीर्ष पांच डॉक्यूमेंट्री के नामांकन में जगह मिली है।
अंतिम बाफ्टा नामांकन की घोषणा 19 जनवरी को एक लाइव इवेंट और अभिनेता हेले एटवेल और तोहीब जिमोह द्वारा आयोजित वैश्विक लाइवस्ट्रीम में की जाएगी। पुरस्कार समारोह रविवार, 19 फरवरी को साउथबैंक सेंटर के रॉयल फेस्टिवल हॉल में होगा।
Rrr and all that breathes find place in bafta nominations list
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero