‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (एएमपीएएस) ने ऑस्कर के लिए योग्य 301 फीचर फिल्मों की सूची जारी की है जिनमें ‘आरआरआर’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘कांतारा’ जैसी भारतीय फिल्में शामिल हैं। ‘रिमाइंडर’ सूची में ऐसी फिल्में शामिल हैं जो आधिकारिक तौर पर विभिन्न श्रेणियों में दूसरी फिल्मों को टक्कर देंगी। हालांकि केवल सूची में शामिल होने से यह गारंटी नहीं है कि फिल्म 24 जनवरी को घोषित होने वाले अकादमी पुरस्कारों के अंतिम नामांकन में भी होंगी।
भारत की ओर से आधिकारिक रूप से ऑस्कर भेजी गई पान नलिन की ‘छेलो शो’ के अलावा विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’, मराठी फिल्म ‘मी वसंतराव’, ‘तुझ्या साथी काही ही’, आर माधवन की ‘रॉकेटरी: द नंबी इफैक्ट’, ‘इराविन निझल’ और कन्नड़ फिल्म ‘विक्रांत रोना’ भी इस सूची में शामिल हैं। भारतीय फिल्म ‘छेलो शो’, ‘आरआरआर’, ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ पहले ही चार श्रेणियों के लिए ऑस्कर की ‘शॉर्टलिस्ट’ में जगह बना चुकी हैं। यह संभवत: पहली बार है जब भारत ने चार श्रेणियों में ऑस्कर ‘शॉर्टलिस्ट’ में जगह बनाई है। इस प्रक्रिया के बाद ही अंतिम नामांकनों की घोषणा की जाती है।
पात्र सूची में नाम आने का मतलब है कि वे 300 से ज्यादा उन योग्य फिल्मों में हैं जिनके नामांकन के लिए अकादमी के नौ हज़ार से ज्यादा सदस्य वोट करेंगे। यह पहली बार नहीं है कि भारतीय फिल्मों ने ऑस्कर की ‘रिमाइंडर’ सूची में जगह पाई है। पिछले साल ‘जय भीम’ और ‘मरक्कर: अरबिकाडालिन्ते सिम्हम’ भी इस सूची का हिस्सा थे। 2021 में ‘बॉम्बे रोज़’, ‘ द व्हाइट टाइगर’, ‘सोरारई पोटरु’, व ‘कालीरा अतीता’ ने भी इस सूची में स्थान पाया था। बहरहाल, ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘द एकाडमी’ की पहली सूची में ‘ऑस्कर 2023’ के लिए ‘शॉर्टलिस्ट’ किया गया है।
उन्होंने कहा, “ यह भारत से पांच फिल्मों में से एक है। मैं उन सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय सिनेमा के लिए एक अहम साल।” अग्निहोत्री ने यह भी दावा किया कि फिल्म में काम करने वाले कलाकार पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और अनुपम खेर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व अभिनेत्री की श्रेणी के लिए ‘शॉर्टलिस्ट’ किया गया है। अकादमी ने ‘रिमाइंडर’ सूची में शामिल सभी फिल्मों के अभिनेताओं-अभिनेत्रियों के नाम सिर्फ सूचीबद्ध किए हैं। निर्देशक ने कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है और लंबा रास्ता तय करना है।
खेर ने कहा किवह द कश्मीर फाइल्स के प्रति अभिभूत हैं और उनका नाम ऑस्कर 2023 के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म तथा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि ‘शॉर्टलिस्ट’ होना ही बड़ी जीत है। रॉकेटरी: द नंबी इफेक्ट के अभिनेता-निर्देशक आर माधवन ने कहा कि सूची में जगह हासिल करने को लेकर फिल्म की टीम अचंभित है। उन्होंने कहा, “ नम्बी सर को वह पहचान मिल रही है जिसके वे इतने बड़े स्तर पर हकदार थे और अब मैं अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म से और क्या चाह सकता हूं।” 95वें वार्षिक अकादमी अवॉर्ड के लिए नामांकन का ऐलान 24 जनवरी को किया जाएगा और पुरस्कारों की घोषणा 12 को मार्च की जाएगी।
Rrr gangubai kathiawadi the kashmir files kantara included in oscars reminder list
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero