Business

Dollar Vs Rupee: रुपया 48 पैसे टूटकर 81.26 प्रति डॉलर पर बंद

Dollar Vs Rupee: रुपया 48 पैसे टूटकर 81.26 प्रति डॉलर पर बंद

Dollar Vs Rupee: रुपया 48 पैसे टूटकर 81.26 प्रति डॉलर पर बंद

भारतीय रुपया 14 नवंबर को शुरुआती सत्र के दौरान स्थर रहा और भारतीय बाजारों में फ्लैट रुख को देखते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 48 पैसे की गिरावट के साथ 81.26 पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि एक आशाजनक शुरुआत के बाद रुपये में तेज गिरावट इंडिया इंक के एक बड़े हिस्से की डॉलर की खरीद के कारण थी। कॉरपोरेट्स की ओर से डॉलर की मांग बढ़ी, फेडरल रिजर्व के एक अधिकारी ने ग्रीनबैक फर्म रखते हुए अमेरिकी मुद्रास्फीति पर सतर्क शब्दों के साथ। कारोबारियों ने यह भी कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा।

इसे भी पढ़ें: विदेशी मुद्रा भंडार 1.09 अरब डॉलर घटकर 529.99 अरब डॉलर पर

डॉलर इंडेक्स 0.75 फीसदी चढ़कर 107.09 पर पहुंच गया। यूएस डॉलर इंडेक्स (यूएसडीएक्स) छह प्रभावशाली मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की ताकत का एक सापेक्ष माप है। यूरो, स्विस फ्रैंक, जापानी येन, कैनेडियन डॉलर, ब्रिटिश पाउंड और स्वीडिश क्रोना। घरेलू बाजारों में, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 170 अंकों की गिरावट के साथ 61,624.15 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 20 अंकों की गिरावट के साथ 18,329.15 के स्तर पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें: हबलर का वर्ष 2025 तक 40 लाख डॉलर राजस्व का लक्ष्य

बाजार कारोबारियों को उम्मीद है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक अगले महीने दरों में 50 आधार अंकों की वृद्धि करेगा। पिछली चार बैठकों में फेड ने हर बार 75 बीपीएस की दर से वृद्धि की थी। फेड अपनी अगली बैठक में दर वृद्धि की गति को धीमा करने पर विचार कर सकता है। 

Rupee falls 48 paise to close at 81 26 per dollar

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero