विदेशों में अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और विदेशी पूंजी का सतत निवेश बढ़ने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे की तेजी के साथ 81.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 82.14 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 82.32 के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में 43 पैसे की तेजी के साथ 81.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
पिछले कारोबारी सत्र में (शुक्रवार को) रुपया 53 पैसे सुधार के साथ 82.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘कमजोर अमेरिकी डॉलर और सकारात्मक घरेलू बाजारों से रुपये में सुधार हुआ। शुक्रवार को अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में तेजी के बाद एशियाई बाजारों में तेजी आई।’’
चौधरी ने कहा कि वैश्विक बाजारों में जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ने और डॉलर के कमजोर होने से रुपये में तेजी के रुख के साथ कारोबार करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘एफआईआई निवेश बढ़ने से भी रुपये को समर्थन मिल सकता है। लेकिन, कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने से अधिक लाभ पर अंकुश लग सकता है। निवेशक, भारत के व्यापार संतुलन आंकड़ों आने से पहले के सतर्कता का रुख अपना सकते हैं।’’
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी या मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.31 प्रतिशत घटकर 110.52 रह गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.41 प्रतिशत घटकर 98.17 डॉलर प्रति बैरल रह गया। वहीं बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 234.79 अंक की तेजी के साथ 61,185.15 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 1,948.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Rupee up 43 paise at 8192 per dollar
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero