नयी दिल्ली। शिक्षा सामग्री कंपनी एस चंद एंड लिमिटेड कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और डेटा साइंस पर केंद्रित शिक्षा-प्रौद्योगिकी मंच इन्यूरॉन इंटेलिजेंस प्राइवेट लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला को करीब 14 करोड़ रुपये में बेचेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एस चंद एंड कंपनी ने दिसंबर, 2021 में इन्यूरॉन में सात करोड़ रुपये का निवेश किया था।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘एस चंद एंड लिमिटेड लगभग 14 करोड़ रुपये में इन्यूरॉन इंटेलिजेंस प्राइवेट लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी फिजिक्सवाला को बेचेगी। इसके अलावा, हमारे सह-निवेशक, मुकेश शर्मा फैमिली ट्रस्ट इन्यूरॉन इंटेलिजेंस प्राइवेट लिमिटेड में अपने निवेश से बाहर निकलेंगे।’’ कंपनी ने कहा कि वह अपने मूल निवेश के दोगुना रिटर्न के साथ इन्यूरॉन से बाहर निकल रही है।
S chand to sell its entire stake in inneuron to physicswala
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero