Cricket

सरफराज के शानदार प्रदर्शन से मुंबई ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती

सरफराज के शानदार प्रदर्शन से मुंबई ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती

सरफराज के शानदार प्रदर्शन से मुंबई ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती

घरेलू क्रिकेट की दिग्गज मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को फाइनल में तीन विकेट से हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली टी20 खिताब जीत लिया। मुंबई के लिये स्पिनर तनुष कोटेन ने 15 रन देकर और मध्यम तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी ने 21 रन देकर तीन तीन विकेट लिये। हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 143 रन बनाये। जवाब में मुंबई ने जल्दी विकेट गंवाये लेकिन सरफराज ने 31 गेंद में 36 रन बनाकर तीन गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिलाई।

पहले क्षेत्ररक्षण का मुंबई का फैसला सही साबित हुआ जब मोहित ने हिमाचल के विकेटकीपर अंकुश बैंस (चार) और सुमित वर्मा (आठ) को पहले पांच ओवर में आउट किया। स्पिनर तनुष ने आठवें ओवर में हिमाचल को दोहरे झटके दिये। पहले उन्होंने निखिल गंगटा (22) को पवेलियन भेजा और फिर नितिन शर्मा का विकेट लिया। हिमाचल का स्कोर पांच विकेट पर 52 रन था। निचले क्रम में आकाश वशिष्ठ (25), एकांत सेन (37) और मयंक डागर (21 नाबाद) ने उपयोगी पारियां खेली।

मुंबई की शुरूआत खराब रही जब पृथ्वी साव (11) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (1) सस्ते में आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल (27) और श्रेयस अय्यर (34) ने 41 रन की साझेदारी की जिसे मयंक डागर ने तोड़ा। मुंबई का स्कोर एक समय सात विकेट पर 119 रन था जिसके बाद सरफराज ने एक छोर संभालकर टीम को जीत तक पहुंचाया। आखिरी दो ओवर में मुंबई को 23 रन चाहिये थे और सरफराज ने 19वें ओवर में दो चौके तथा एक छक्का लगाया। आखिरी ओवर में तनुष ने पहली गेंद पर दो रन लिये लेकिन दूसरी गेंद खाली रही। अगली गेंद पर तनुष ने छक्का जड़ दिया।

Sarfarazs brilliant performance helped mumbai win syed mushtaq ali trophy for first time

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero