National

Joshimath Sinking: हर जरूरी चीज हमारे पास न आए, SC ने जोशीमठ मामले की तत्काल सुनवाई से किया इनकार, मामले को 16 जनवरी के लिए किया लिस्ट

Joshimath Sinking: हर जरूरी चीज हमारे पास न आए, SC ने जोशीमठ मामले की तत्काल सुनवाई से किया इनकार, मामले को 16 जनवरी के लिए किया लिस्ट

Joshimath Sinking: हर जरूरी चीज हमारे पास न आए, SC ने जोशीमठ मामले की तत्काल सुनवाई से किया इनकार, मामले को 16 जनवरी के लिए किया लिस्ट

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के जोशीमठ भूमि धंसाव से संबंधित मामले की सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि देश में महत्वपूर्ण हर चीज को अदालत के सामने लाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकारें हैं। याचिकाकर्ता ने जोशीमठ में संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए शीर्ष अदालत के हस्तक्षेप की मांग की थी। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि देश में महत्वपूर्ण सब कुछ हमारे सामने आने की जरूरत नहीं है। लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकारें हैं जो देखभाल कर सकती हैं। हम इसे 16 जनवरी को उठाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: धर्मांतरण को Supreme Court ने बताया गंभीर मुद्दा, कहा- इसे नहीं दिया जाना चाहिए राजनीतिक रंग

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की ओर से पेश अधिवक्ता परमेश्वर नाथ मिश्रा ने इस मामले की तत्काल सुनवाई का उल्लेख किया था। लेकिन पीठ ने कहा कि लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित अन्य सरकारें हैं जो चीजों का ध्यान रख सकती हैं। सरस्वती ने अपनी याचिका में तर्क दिया था कि जोशीमठ की स्थिति बड़े पैमाने पर औद्योगीकरण के कारण हुई और उत्तराखंड के लोगों को तत्काल वित्तीय सहायता और मुआवजे की मांग की। याचिका में इस चुनौतीपूर्ण समय में जोशीमठ के निवासियों को सक्रिय रूप से समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) से निर्देश मांगा गया है।

Sc refuses urgent hearing of joshimath case lists matter for january 16

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero