International

भारत में अगले राजदूत के लिए गार्सेटी के नाम पर जल्द मुहर लगाएं सीनेट : व्हाइट हाउस

भारत में अगले राजदूत के लिए गार्सेटी के नाम पर जल्द मुहर लगाएं सीनेट : व्हाइट हाउस

भारत में अगले राजदूत के लिए गार्सेटी के नाम पर जल्द मुहर लगाएं सीनेट : व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस ने लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत बनाने के लिए संसद से उनके नाम पर जल्द मुहर लगाने की मांग की है। राष्ट्रपति के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। बता दें, बाइडन प्रशासन ने जुलाई, 2021 में भारत के अगले राजदूत के रूप में गार्सेटी के नाम की घोषणा की थी। हालांकि, अमेरिकी सीनेट की ओर से अभी तक उनके नाम की पुष्टि होना बाकी है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरे ने इस मुद्दे पर पत्रकारों कोबताया, “हम गार्सेटी के नाम पर मुहर लगाए जाने की मांग जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, भारत के राजदूत के रूप में गार्सेटी की नियुक्ति बाइडन प्रशासन की प्राथमिकता है, जिन्हें भारत में राजदूत के रूप में सेवा करने के लिए मजबूत द्विदलीय समर्थन मिला था।” गार्सेटी के नाम पर सीनेट से पुष्टि बीते एक साल से लंबित है। उन पर एक वरिष्ठ कर्मचारी द्वारा अनुचित व्यवहार का आरोप लगा था, इस कारण से रिपब्लिकन सीनेटर चक ग्रासली ने उनके नामांकन का शुरु में विरोध किया था।

हालांकि, बाद में गार्सेटी के नामांकन पर से रोक हटा ली गई थी। सत्तारूढ़ डेमोक्रेट्स पूर्ण सीनेट के समक्ष उनके नामांकन को लाने के लिए अनिच्छुक हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि गार्सेटी के पास इसके लिए पर्याप्त मत नहीं हैं। हालांकि, इस संबंध में डेमोक्रेटिक सीनेट नेतृत्व की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। व्हाइट हाउस का कहना है कि गार्सेटी के पास अभी भी मौका है।

इसे भी पढ़ें: ‘जलवायु संबंधी उथल-पुथल’ की ओर बढ़ रहा ग्रह: गुतारेस

जीन-पियरे ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, “इस समय हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। लेकिन, हां, यह हमारे लिए प्राथमिकता बनी हुई है।” उन्होंने कहा, “जैसा कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है, भारत के साथ हमारी एक महत्वपूर्ण और परिणामोन्मुखी साझेदारी है।” गार्सेटी 2013 से लॉस एंजेलिस के मेयर हैं।

Senate should soon seal garcettis name for next ambassador to india white house

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero