National

वरिष्ठ पत्रकार एवं कोच्चि में पीटीआई के पूर्व ब्यूरो प्रमुख विश्वनाथन का निधन

वरिष्ठ पत्रकार एवं कोच्चि में पीटीआई के पूर्व ब्यूरो प्रमुख विश्वनाथन का निधन

वरिष्ठ पत्रकार एवं कोच्चि में पीटीआई के पूर्व ब्यूरो प्रमुख विश्वनाथन का निधन

वयोवृद्ध पत्रकार एवं कोच्चि में ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ (पीटीआई) के पूर्व ब्यूरो प्रमुख टी. एन. विश्वनाथन का रविवार दोपहर निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। उनके परिवार के एक सदस्य ने यह जानकारी दी। उनके छोटे बेटे वी. शंकर ने बताया कि पिछले साल गिरने के बाद कूल्हे की हड्डी टूटने के उपरांत उनका इलाज चल रहा था। शंकर ने कहा, ‘‘पिछले डेढ़ महीने से वह किसी से बात नहीं कर रहे थे और नली केजरिये उन्हें आहार दिया जा रहा था।’’ विश्वनाथन के परिवार में उनके दो बेटे वी नीलकांतन (रमेश) और शंकर हैं।

उनका अंतिम संस्कार सोमवार की दोपहर 12 बजे त्रिपुनिथुरा में किया जायेगा। जिन लोगों ने विश्वनाथन के साथ काम किया है, वे उन्हें बेहद ऊर्जावान और समर्पित पत्रकार के रूप में याद करते हैं। वरिष्ठ पत्रकार ने 19 साल की उम्र में पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया था और 1950 के दशक में हैदराबाद में पीटीआई से जुड़े। वह 1971 में एक पत्रकार के रूप में कोच्चि आये और 1992 में एजेंसी से सेवानिवृत्त होने से पहले दो दशकों तक इस शहर में राजनीतिक और खेल कार्यक्रमों को कवर किया। इसके बाद, उन्होंने डेक्कन क्रॉनिकल के लिए काम किया। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया और द हिंदू में अपने लेखों के जरिये भी योगदान दिया।

Senior journalist and former bureau chief of pti viswanathan passes away in kochi

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero