Business

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 230 और निफ्टी में 66 की रही गिरावट

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 230 और निफ्टी में 66 की रही गिरावट

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 230 और निफ्टी में 66 की रही गिरावट

मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बृहस्पतिवार को गिरकर बंद हुए। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 230.12 अंक या 0.37 प्रतिशत टूटकर 61,750.60 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 337.45 अंक या 0.54 प्रतिशत तक टूट गया था। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65.75 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,343.90 पर बंद हुआ। 
 
सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में नुकसान रहा। लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल बढ़त के साथ बंद हुए। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। 
 
यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में कमजोर थे। वॉल स्ट्रीट भी बुधवार को गिरकर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 386.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 
 
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव और कमजोरी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। बिकवाली दबाव के चलते निफ्टी कमजोर खुला और 66 अंक की गिरावट के साथ 18,344 पर बंद हुआ। व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप 0.33 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 0.27 प्रतिशत टूटा। क्षेत्रवार सूचकांकों की बात करें तो टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं में 1.65 प्रतिशत, उपयोगिकता क्षेत्र में 1.50 प्रतिशत, वाहन में 1.35 प्रतिशत और बिजली क्षेत्र में 1.34 प्रतिशत की गिरावट आई। दूसरी ओर उद्योग, दूरसंचार और पूंजीगत सामान खंड बढ़त के साथ बंद हुए।

Sensex down 230 points and nifty 66 points down on weak global cues

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero