Business

संसेक्स ने लगाई 1181 अंकों की रिकॉर्ड छलांग, निवेशकों की हुई चांदी

संसेक्स ने लगाई 1181 अंकों की रिकॉर्ड छलांग, निवेशकों की हुई चांदी

संसेक्स ने लगाई 1181 अंकों की रिकॉर्ड छलांग, निवेशकों की हुई चांदी

मुंबई। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, धातु और वित्तीय शेयरों में भारी लिवाली के चलते शुक्रवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में करीब दो प्रतिशत का उछाल आया। सेंसेक्स 1,181 अंक चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े अनुमान से कम रहने से भी बाजार को बल मिला।

इसके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और विदेशी पूंजी के प्रवाह से बाजार धारणा और मजबूत हुई। अमेरिकी मुद्रास्फीति में नरमी ने इन अटकलों को तेज कर दिया कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार को धीमा कर सकता है। सेंसेक्स 1,181.34 अंक या 1.95 प्रतिशत बढ़कर 61,795.04 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 61,840.97 अंक के ऊपरी स्तर तक गया और 61,311.02 अंक के निचले स्तर तक आया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज कानिफ्टी 321.50 अंक या 1.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,349.70 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में सबसे अधिक 5.84 प्रतिशत की तेजी एचडीएफसी में हुई। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस, विप्रो, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, कोटक बैंक, डॉ रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी में गिरावट हुई।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 लाभ में बंद हुए। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजारों ने वैश्विक रुख का अनुसरण किया, क्योंकि अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने दुनियाभर के बाजारों को जोश से भर दिया। निवेशकों का मानना है कि अब फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार को धीमा कर सकता है। ऐसे में अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि बॉन्ड प्रतिफल कम होने से एफआईआई के प्रवाह में सुधार होगा। घरेलू बाजार में तेजी की अगुवाई आईटी शेयरों ने की, जिन्हें अमेरिका में मंदी की आशंका कम होने से बल मिला।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा कि बाजार में सकारात्मक रुख बना हुआ है और अमेरिकी बाजारों में सुधार से इसे मजबूती मिलेगी। व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप 0.15 प्रतिशत और मिडकैप 0.33 प्रतिशत चढ़ा। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 7.70 प्रतिशत, जापान का निक्की 2.98 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 3.37 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.69 प्रतिशत चढ़ा।

यूरोपीय बाजार भी दोपहर के सत्र में लाभ में थे। अमेरिका में बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 62 पैसे की तेजी के साथ 80.78 (अस्थायी) पर बंद हुआ। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.37 प्रतिशत बढ़कर 95.89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 36.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Sensex made a record jump of 1181 points in bombay stock exchange

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero